इस राज्य के किसानों के लिए आई बड़ी खुशखबरी, 5 साल तक बिजली मिलेगी Free

 

Kisan News : किसानों के लिए समय समय पर सरकारें घोषणा कर रही है। जिससे किसानों को आर्थिक तौर पर फायदा मिल सके। इसी कड़ी में अब महाराष्ट्र के 100 गांवों को 100 फीसद सौर ऊर्जा तक ले जाने का अभियान चल रहा है। इसी कड़ी में गांवों को चयनीत कर लिया गया है. वहीं, प्रदेश के धरतीपुत्रों को अगले पांच वर्षों तक निशुल्क बिजली दी जा रही है।

प्रदेश के 44 लाख किसानों को अप्रैल से अगले 5 वर्ष तक फ्री बिजली दी जा रही है. जबकि मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना और सोलर पावर पंप स्कीम से दिन में बिजली की आपूर्ति होगी। आपको बता दें कि इसी के साथ ही केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के माध्यम से घरेलू बिजली उपभोक्ताओं का बिजली बिल भी शून्य किया जा रहा है। 

राज्य के CM एकनाथ शिंदे ने कहा है कि प्रदेश सरकार इन परियोजनाओं को प्रभावी ढंग से लागू करके किसानों और घरेलू बिजली उपभोक्ताओं को बड़ी वित्तीय राहत प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। 

मुख्यमंत्री शिंदे प्रदेश के पहले सोलर विलेज मान्याचीवाडी का उद्घाटन करते हुए कहा कि सतारा जिले के मान्याचीवाडी गांव ने प्रदेश का प्रथम सौर गांव होने का गौरव हासिल किया है, सौर ऊर्जा मुख्य रूप से घरेलू उपभोक्ताओं और किसानों के लिए एक वरदान है। 

बता दें कि प्रधानमंत्री सूर्य घर निशुल्क बिजली योजना के माध्यम से रूफटॉप सौर ऊर्जा परियोजना के माध्यम से घरेलू उपभोक्ताओं का बिजली बिल शून्य है। इसी के साथ ही राज्य सरकार ने उन व्यक्तियों के लिए एक सौर फार्म पंप योजना की घोषणा की है और खुली श्रेणी के किसानों को 10 फीसद भुगतान करके साढ़े 7 हॉर्स पावर तक के कृषि पंप और सौर पैनल मिलेंगे और अनुसूचित जाति और जनजाति के किसानों को 5 हॉर्स पावर मिलेंगे।