सिरसा में बाढ़ नियंत्रण परियोजना कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने को लेकर दिशा निर्देश
mahendra india news, new delhi
हरियाणा में बाढ़ नियंत्रण परियोजना कार्यों को प्राथमिकता से पूरा करने को लेकर बैठक कर दिशा निर्देश दिए गये। सिरसा के
अतिरिक्त उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत ने कहा कि अधिकारी पिछले अनुभव के आधार पर बाढ़ नियंत्रण प्रबंधों की अभी से तैयारी करें ताकि बाढ़ या जल भराव के किसी भी संभावित हालात से निपटने में किसी प्रकार की दिक्कत न आए। बाढ़ नियंत्रण प्राथमिक योजनाओं को समयबद्धता के साथ पूरा किया जाए।
अतिरिक्त उपायुक्त ने सिरसा के लघुसचिवालय स्थित सभागार में वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से आयोजित हरियाणा स्टेट टेक्निकल एडवाइजरी कमेटी ऑन फ्लड की बैठक उपरांत संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दे रहे थे। इससे पहले हरियाणा के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग की वित्त आयुक्त डा. सुमिता मिश्रा ने वीडियो कॉफ्रेंस से बाढ़ नियंत्रण की प्राथमिक योजनाओं व क्षतिपूर्ति पोर्टल की समीक्षा की और जिला के अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि मानसून सीजन व बाढ़ नियंत्रण तैयारियां एक महत्वपूर्ण कार्य है, इसलिए अधिकारी इसे प्राथमिकता से करें। उन्होंने कहा कि पिछले बरसाती सीजन के दौरान जिन क्षेत्रों में भारी जलभराव या बाढ़ जैसी स्थिति उत्पन्न हुई थी, उन्हें आधार बनाकर आगामी योजनाएं तैयार की जाएं। उन्होंने स्पष्ट किया कि बाढ़ प्रबंधन और क्षतिपूर्ति वितरण की प्रक्रिया में पारदर्शिता और तेजी लाने के लिए पोर्टल का प्रभावी उपयोग सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि संभावित बाढ़ या जलभराव वाले संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण करें और बाढ़ प्रबंधन से जुड़े सभी संयंत्रों, पंपिंग सेटों और अन्य आवश्यक मशीनरी की उपलब्धता पहले से सुनिश्चित की जाए ताकि आपात स्थिति में कोई तकनीकी बाधा न आए।