Guvaar Bhaav : ग्वार के रेट में आया जबरदस्त उछाल, 200 से 250 रुपये तक बढ़े दाम, देखें ताजा मंडी भाव
Jul 31, 2024, 12:54 IST
Mandi Taja Bhaav : ग्वार के रेट में बुधवार को जबरदस्त उछाल देखने को मिला है। ग्वार के रेट में 200 रुपये से 250 रुपये तक उछाल देखने को मिला है। आढ़तियों के अनुसार आने वाले समय में ग्वार के रेट में और उछाल आ सकता है। खरीफ फसल ग्वार की इस बार बिरानी क्षेत्रों में बरसात की कमी से ग्वार की फसल बहुत ही कम हैं। ग्वार गम के रेट में लगातार तेजी देखने को मिल रही है।
राजस्थान की नोहर अनाज मंडी में बुधवार को ग्वार 5424 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बिका है। जबकि दो दिन पहले ग्वार पांच हजार रुपये के करीब बिक रहा था। इसी के साथ राजस्थान की गोलूवाला अनाज मंडी में 5298 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बिका है। हरियाणा की फेमस सिरसा अनाज मंडी ग्वार मंगलवार को करीबन 5200 रुपये प्रति क्विंटल के हिसाब से बिका।