हरियाणा में हांसी को इतने साल बाद फिर मिला जिला का दर्जा, जिला बनाने की अलख 13 साल पहले जगी थी

 
mahendra india news, new delhi

16 दिसंबर 2025 को हिसार से अलग होकर हांसी जिला बनाए जाने की घोषणा कर दी गई है। प्रशासनिक सूत्रों के मुताबिक, इसके लिए एक सप्ताह के भीतर अधिसूचना जारी होने की संभावना है। इसके साथ ही हिसार एक बार फिर नए प्रशासनिक स्वरूप में प्रवेश करेगा, जो उसके ऐतिहासिक सफर का नया अध्याय होगा। वैसे देखे तो हरियाणा  प्रदेश के प्रशासनिक इतिहास में 16 दिसंबर 2025 एक ऐसे दिन के रूप में दर्ज हुआ है, जब 193 साल बाद हांसी को फिर से जिला का दर्जा मिला। जिस हांसी से 1832 में जिला का तमगा छिन गया था, वही हांसी अब एक बार फिर स्वतंत्र प्रशासनिक इकाई के रूप में उभरकर सामने आया है।


आपको बता दें कि हरियाणा प्रदेश में हांसी को जिला बनाने की अलख 13 साल पहले जगी थी। रिटायर्ड फौजी रामनिवास फौजी ने जगाई। साल 2013 में शहीद भगत सिंह पार्क से शुरू हुआ धरना 94 दिन तक चला। इसके बाद साइकिल यात्रा, पैदल यात्राएं, हस्ताक्षर अभियान व आमरण अनशन के साथ हर लोकतांत्रिक रास्ते से यह मांग उठाई जाती रही।
 वर्ष 2018-19 में लघु सचिवालय के समीप आमरण अनशन और 103 दिन का लगातार धरना इस आंदोलन की पराकाष्ठा रहा।