Haryana : हरियाणा में पड़ोसी ने किया 5 साल की मासूम बच्ची से Digital रेप, पुलिस ने किया गिरफ्तार
Haryana के Rohtak City थाना क्षेत्र में 5 साल की मासूम के साथ एक युवक ने दूसरी बार Digital रेप किया। बच्ची के माता पिता जब घर से अपने काम पर निकल गए तो आरोपी ने उसे अपने कमरे में बुलाकर वारदात को अंजाम दिया। इसके बाद फरार हो गया। इस मामले में Police ने पीड़िता की मां की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे Arrest कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, बच्ची के माता-पिता दोनों ही सुबह अपने काम पर निकल गए थे। इसके बाद पड़ोस के रहने वाले युवक ने 5 साल की मासूम को Mobile चलाने के बहाने अपने कमरे में बुलाया। वहां आरोपी ने बच्ची के साथ Digital रेप की वारदात को अंजाम दिया।
इसके बाद आरोपी बच्ची को छोड़कर कमरे से फरार हो गया। पीड़ित बच्ची रोती हुई पड़ोस में रहने वाली महिला के पास पहुंची और सारी घटना बताई। इसके बाद महिला ने तुरंत उसकी मां को फोन किया। उन्होनें Police को शिकायत दी।
Police ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे Arrest कर लिया है। बताया जा रहा है कि इससे पहले साल 2023 में भी आरोपी ने बच्ची के साथ Digital रेप किया था। तब इस मामले को मांफी मंगवाकर निपटा दिया। फिलहाल Police पूरे मामले की जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार Digital Rape दो शब्दों, 'Digit' और 'Rape' को मिलाकर बना है। इंग्लिश शब्दकोश में Digit उंगली, अंगूठा, पैर का अंगूठा या उंगली को कहा जाता है। अगर कोई व्यक्ति बच्ची या महिला की बिना सहमति के उसके निजी अंगों को उंगलियों या अंगूठे से छेड़ता है, तो यह Digital Rape कहलाता है।