हरियाणा का एयरफोर्स जवान नवीन श्योराण लेह लद्दाख में शहीद

 
mahendra india news, new delhi

हरियाणा की बड़ी खबरों में चरखी दादरी का एयरफोर्स का जवान नवीन श्योराण शहीद
चरखी दादरी जिले के गांव काकड़ोली हुक्मी का बेटा और एयरफोर्स जवान नवीन श्योराण लेह लद्दाख में शहीद हो गए हैं। आज शाम को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।


बताया जा रहा है कि एयरफोर्स के जवान नवीन श्योराण 25 साल के थे। लेह लद्दाख में ड्यूटी के दौरान वह नदी में डूब गए थे। उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, लेकिन, डॉक्टरों ने नवीन को मृत घोषित कर दिया।


जानकारी के अनुसार लेह लद्दाख में ड्यूटी के दौरान वह नदी मे डूबां 


पार्थिव देह पैतृक गांव काकड़ौली हुक्मी पहुंचेगी

शाम को राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा

अभी मां और दादी को घटना की जानकारी नहीं दी गई है

नवीन 4 साल पहले एयरफोर्स में भर्ती हुए था

15 दिन पहले ही वह छुट्टी काटकर ड्यूटी पर लौटा था