हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी उम्मीदवार के नाम तय, सीएम नायब सैनी सहित इनकी टिकट फाइनल, हलोपा के साथ इतनी सीटों पर हो सकता है गठबंधन 

 
mahendra india news, new delhi

हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर बीेजपी जल्द ही उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर सकती है। बीजेपी ने 90 विधानसभा सीटों के लिए अपने उम्मीदवारों के नाम लगभग तय कर दिए हैं। मुख्यमंत्री की सीट को लेकर भी काफी मंथन किया गया। 

बीजेपी ने उम्मीदवारों को सीटें देने के लिए पूरा मंथन किया है। बीजेपी ने प्रथम सूची के लिए कई नाम तय कर लिए है। इनमें मुख्यमंत्री नाबय सैनी, कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर, पूर्व गृह मंत्री अनिल विज, पूर्व मंत्री कैप्टन अभिमन्य,  भव्य बिश्नोई, श्रुति चौधरी, पूर्व मंत्री ओमप्रकाश धनखड़, पूर्व सांसद सुनीता दुग्गल, आरती राव, कृष्णमूर्ति हुड्डा, आदित्य देवीलाल, जेपी दलाल, डॉ. बनवारी लाल, मूलचंद शर्मा, अभय यादव, महिपाल ढांडा, सुभाष सुधा का लगभग नाम शामिल है।


हलोपा को सिर्फ दो सीटें दे सकती है BJP
BJP का हलोपा पार्टी से भी गठबंधन हुआ है। BJP को गठबंधन के साथ तालमेल बैठाना है। इनमें SIRSA जिले की सभी सीटें शामिल हैं। हरियाणा लोकहित पार्टी ने सिरसा की सभी विधानसभा सीटों के लिए गठबंधन से टिकट मांगी है। इनमें कालांवली, डबवाली, SIRSA, ऐलनाबाद और रानियां से अपने उम्मीदवार खड़े करना चाहती है। सूत्रों के अनुसार मिली जानकारी के अनुसार मगर, फिलहाल BJP इस पर सहमत नहीं है। बीजेपी हलोपा को दो सीटें देने को तैयार है।