हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी सीडीएलयू सिरसा में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में होंगे मुख्यातिथि
हरियाणा सरकार द्वारा 26 दिसंबर को सिरसा में साहिबजादा जोरावर सिंह जी व साहिबजादा फतेह सिंह जी के सर्वोच्च बलिदान को समर्पित राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस ऐतिहासिक समारोह का आयोजन चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय के मल्टीपर्पज हॉल में किया जाएगा।
समारोह में हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। जिला प्रशासन द्वारा राज्य स्तरीय समारोह को लेकर सभी पुख्ता इंतजाम किए हैं। उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत व पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने वीरवार को समारोह स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत ने कहा कि समारोह में संगत को वीर साहिबजादों की शौर्य गाथा से परिचित करवाने के लिए सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग द्वारा एक विशेष प्रदर्शनी भी लगाई गई है। प्रदर्शनी में चित्रों, पोस्टरों और ऐतिहासिक संदर्भों के माध्यम से उस दौर के संघर्ष को जीवंत किया जाएगा। इस समारोह में वक्ताओं द्वारा साहिबजादों के बलिदान व त्याग पर प्रकाश डाला जाएगा।
उपायुक्त वीरेंद्र सहरावत व पुलिस अधीक्षक ने समारोह स्थल पर सुरक्षा, पार्किंग, पेयजल और बैठने की व्यवस्था व अन्य प्रबंधों का जायजा लिया और अधिकारियों को निर्देश दिए कि समारोह में आने वाली संगत को कोई परेशानी नहीं आनी चाहिए। उन्होंने बताया कि पुलिस विभाग द्वारा सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए जा रहे हैं और यातायात को सुचारू बनाए रखने के लिए रूट डायवर्जन का प्लान भी तैयार किया गया है।
समारोह स्थल पर जाने के लिए सीडीएलयू के गेट नंबर दो (मिनी बाइपास) से प्रवेश करवाया जाएगा। इसी गेट से वाहनों को प्रवेश करवा कर सीवी रमन भवन के पीछे व डा. अंबेडकर भवन के पास पार्किंग बनाई गई है। इसी प्रकार मीडिया की पार्किंग आईटी सेंटर के सामने बनाई गई है।
फोटो संलग्र है।