हरियाणा का किसान नेता रवि आजाद गिरफ्तार, नाबालिग छेड़छाड़ केस में पूछताछ के लिए थाना में बुलाया गया
हरियााणा प्रदेश के बहल थाना क्षेत्र में किसान नेता रवि आजाद को नाबालिग लडक़ी से छेड़छाड़ और जातिसूचक शब्द कहने के केस में हरियाणा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को डीएसपी आर्यन चौधरी की मौजूदगी में सिवानी थाने में उनसे पूछताछ की गई।
बताया जा रहा है कि उनकी गिरफ्तारी की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग सिवानी थाने के बाहर लग गई। सिवानी पुलिस ने बाद में भीड़ को थाना से बाहर निकाला। हालांकि, पुलिस ने इस केस में अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। पुलिस रवि आजाद को अपनी गाड़ी में लोहारू अदालत ले गई है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने इस केस में पहले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिसमें गांव सिंधनवा निवासी करीबन 23 साल नमित, 19 वर्षीय मोहित और गांव गोकलपुरा निवासी करीब 24 साल का विकास शामिल हैं।
आर्यन चौधरी डीएसपी ने बताया कि नमित स्नातक तक पढ़ा हुआ है और विकास और मोहित दोनों बाहरवीं कक्षा तक पढ़े हुए है। उन्होंने बताया कि पुलिस की जांच में सामने आया है कि तीनों आरोपी वारदात वाले दिन गाड़ी में मौजूद थे। वहीं तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
बता दें कि इस शिकायत में मामला दर्ज होने के बाद किसान नेता रवि आजाद ने गोकुलपुरा गांव में महापंचायत की थी। इसमें रवि आजाद हाथ जोड़कर न्याय मांगते हुए रोने लगा। किसान नेता रवि आजाद ने कहा कि मुझे एक बलात्कारी साबित करने की कोशिश की जा रही है। मेरी सामाजिक छवि और चरित्र की हत्या हो रही है। मैं इस भरी पंचायत में हाथ जोड़कर यह बात कहता हूं कि मुझे न्याय दो, मैं न्याय मांगने के लिए आया हूं।
बता दें कि नाबालिग के बाप ने बताया था कि किसान नेता रवि आजाद ने गलत काम किया है। वह एक बार नहीं कई बार गलत हरकत कर चुका है। पहले हमने उसे नजरअंदाज कर दिया था। 8 दिसंबर को वह अपने 2-3 साथियों के साथ आया। उसने लड़की के साथ छेड़छाड़ करते हुए गाड़ी में किडनैप करने की कोशिश की। हमें जान से मारने की धमकी दी।
12 दिसंबर को दर्ज हुआ था मामला
बता दें कि व्यक्ति ने कहा था कि पहले भी इस प्रकार की घटना हो चुकी है। डीएसपी के सामने लड़की ने बयान दिए हैं। जिसके बाद डीएसपी ने उन्हें आश्वासन दिया है कि मामला दर्ज करके उचित कार्रवाई की जाएगी। 12 दिसंबर को बहल थाने में रवि आजाद व अन्य के खिलाफ एससी/एसटी और पॉक्सो एक्ट में केस दर्ज किया गया था।