हरियाणा में कच्चे कर्मचारियों की जॉब सुरक्षित, नायब सरकार लेकर आ रही है बिल
Jobs of raw workers are safe in Haryana, Nayab government is bringing a billहरियाणा की बीजेपी सरकार कच्चे कर्मचारियों के लिए बिल लेकर आ रही है। प्रदेश सरकार 50 हजार रुपये तक वेतन पाने वाले अनुबंध कर्मचारियों के लिए हरियाणा संविदात्मक कर्मचारी (सेवा की सुनिश्चितता) विधेयक लाने जा रही है। जानकारी के अनुसार विधेयके से विश्वविद्यालयों में अनुबंध पर लगे असिस्टेंट प्रोफेसर कॉलेजों के एक्सटेंशन लेक्चरर बहुतकनीकी संस्थानों में कार्यरत गेस्ट लेक्चरर पशु चिकित्सक वास्तुकला सहायक और जेई-एसडीओ की सेवाएं सुरक्षित हो सकेंगी।
जानकारी के अनुसार प्रदेश में 5 वर्ष से अनुबंध पर काम कर रहे 50 हजार रुपये तक वेतन वाले सभी कर्मचारियों की सेवाएं 58 साल की आयु तक सुनिश्चित करने के लिए प्रदेश सरकार विधानसभा में हरियाणा संविदात्मक कर्मचारी (सेवा की सुनिश्चितता) विधेयक लाने जा रही है।
हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने संत कबीर कुटी पर पहुंचे हरियाणा यूनिवर्सिटीज कांट्रेक्चुअल टीचर्स एसोसिएशन (हुकटा) के प्रतिनिधिमंडल से कहा कि हम 50 हजार रुपये से अधिक वेतन वाले अनुबंध कर्मचारियों के लिए सेवा सुरक्षा बिल-2 ला रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए उच्च अधिकारियों की ड्यूटी लगाई हुई है। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे मनजीत शर्मा ने सीएम को चुनाव से पहले विश्वविद्यालय के अनुबंध असिस्टेंट प्रोफेसरों का रोजगार सुरक्षित करने का वादा याद दिलाया। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जो वादा किया था, उसे हर हाल में पूरा करेंगे।