हरियाणा सरकार कर्मचारियों को ब्याज मुक्त एडवांस देगी, गेहूं खरीद के लिए मिलेगी राशि, यह होंगे पात्र

 
mahendra india news, new delhi

हरियाणा की नायब सरकार समय समय पर कर्मचारियों के लिए फैसले ले रही है। इसी कड़ी में अब प्रदेश सरकार की तरफ से कर्मचारियों को ब्याज मुक्त एडवांस देने का फैसला लिया गया है। इस समय गेहूं का सीजन चल रहा है। ऐसे में यह राशि गेहूं खरीद के लिए दी जाएगी। 


आपको बता दें कि नायब हरियाणा सरकार ने अपने सभी चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को गेहूं खरीदने के लिए 25 हजार रुपये का ब्याज मुक्त एडवांस देने का फैसला लिया है। यह अग्रिम राशि समान मासिक किस्तों में वसूली जा सकेगी। इसकी पूरी राशि चालू वित्त वर्ष 2025-26 की खत्म होने से पहले वसूल की जाएगी।


बता दें कि वित्त विभाग की तरफ से जारी एक पत्र के मुताबिक अग्रिम राशि केवल स्थायी और अस्थायी नियमित कर्मचारियों को ही मिलेगी। ऐसे मामलों में जहां पति और पत्नी दोनों सरकारी सेवा में कार्यरत हैं, इनमें से ये अग्रिम राशि उनमें से किसी एक को ही मिलेगी।