हरियाणा के शहीद लांस नायक के आश्रितों के लिए सरकार की घोषणा, एक करोड़ और सरकारी नौकरी मिलेगी

 

लांस नायक प्रदीप नैन की शहादत पर मुख्यमंत्री ने जताया शोक

शहीद के आश्रितों को एक करोड़ रुपये की राशि व सरकारी नौकरी देने की घोषणा

चंडीगढ़, 8 जुलाई- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह ने जींद जिले के जाजनवाला गांव के लांस नायक प्रदीप नैन के जम्मू-कश्मीर के कुलगांव में शहीद हो जाने पर गहरा दुख व शोक व्यक्त किया।

श्री प्रदीप नैन 1-पैरा स्पेशल फोर्स में कमांडो थे। वे 6 जुलाई को शहीद हो गए थे। उनके परिवार में माता-पिता, पत्नी व बहन हैं।

मुख्यमंत्री ने घोषणा की है कि हरियाणा सरकार द्वारा शहीदों के परिवारों को दी जाने वाली सहायता नीति के अनुसार 1 करोड़ रुपये की राशि तथा अनुकंपा आधार के तहत एक आश्रित को सरकारी नौकरी दी जाएगी।