Haryana News: हरियाणा के कैथल में डी प्लान के कामों से होगी बल्ले बल्ले, 15 करोड़ से ज्यादा की राशि मंजूर

 
Haryana News: हरियाणा के स्वास्थ्य एवं नागरिक उड्डïयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि वर्ष 2024-25 के दौरान कैथल जिला में डी-प्लान के तहत 15.61 करोड़ रुपए की राशि से विकास कार्य करवाए जाएंगे। इस प्लान में ग्रामीण क्षेत्र में 11.79 करोड़ रुपये के और शहरी क्षेत्र में 3.81 करोड़ रुपये के विकास कार्य करवाए जाने शामिल हैं।

डॉ. कमल गुप्ता आज कैथल में आयोजित हुई जिला विकास एवं निगरानी समिति की बैठक अध्यक्षता कर रहे थे।

उन्होंने बताया कि गत वर्ष 2023-24 में डी-प्लान के अंतर्गत करीब 5.14 करोड़ रुपये की राशि से विकास कार्य करवाए गए हैं। इसके तहत, 91 विकास कार्यों में से 55 विकास कार्य पूरे हो चुके हैं, 25 पर कार्य चल रहा है। 

उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि निष्पक्ष, पारदर्शी व गुणवत्ता के आधार  पर इस राशि को विकास कार्यों के लिए उपयोग में लाया जाए। सभी विकास कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूरा करवाया जाए। उन्होंने कहा कि सामाजिक विकास के कार्य अधिक से अधिक करवाए जाने चाहिए, ताकि सभी वर्गों को इनका लाभ मिल सके।

इस मौके पर विधायक लीला राम, बीजेपी जिलाध्यक्ष अशोक गुर्जर व जिला प्रशासन के अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।