Haryana Police Bharti: हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के 6000 पदों पर निकली भर्ती, लास्ट डेट से पहले जल्दी करें आवेदन 

 
Haryana Police Constable Bharti: हरियाणा में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी है। कर्मचारी चयन आयोग ने पुलिस कांस्टेबल के लिए बंपर भर्ती निकाली है। 

इच्छुक उम्मीदवार अपने आवेदन विशेष रूप से एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in के जरिए जमा कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तिथि 8 जुलाई, 2024, रात 11:59 बजे तक है। यहां देखिए पूरी जानकारी 

आयु सीमा

उम्मीदवारों की उम्र 18 से 25 साल के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को भर्ती के लिए ऊपरी आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

कुल पद - 6000

पुरुष कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी): 5,000 पद
महिला कांस्टेबल (सामान्य ड्यूटी): 1,000 पद

योग्यता

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं पास होना जरूरी है। 

चयन प्रक्रिया

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल के पद पर सिलेक्शन के लिए क्वालिफाइंग टेस्ट, फिजिकल मेजरमेंट टेस्ट, फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट के साथ नॉलेज टेस्ट पास करना होगा। नॉलेज टेस्ट के पेपर में जनरल स्टडीज, जनरल साइंस, जनरल रीजनिंग समेत बाकी सवाल पूछे जाएंगे। वहीं, फिजिकल टेस्ट के दौरान पुरुषों को जहां 12 मिनट में ढाई किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी होगी, जबकि महिलाओं को 6 मिनट में एक किलोमीटर की दौड़ पूरी करनी पड़ेगी।