Haryana Weather Update: हरियाणा में तेज हवाओं ने दिलाई प्रदूषण से राहत, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम?

नवंबर महीने की शुरुआत होते ही हरियाणा में मौसम का मिजाज बदल गया है। सुबह और शाम की हल्की ठंड का अहसास हो रहा है। लेकिन सर्दी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा।
 


नवंबर महीने की शुरुआत होते ही हरियाणा में मौसम का मिजाज बदल गया है। सुबह और शाम की हल्की ठंड का अहसास हो रहा है। लेकिन सर्दी के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। मौसम विभाग की मानें तो अभी कुछ दिन और आसमान पूरी तरह साफ रहेगा। हालांकि न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिल सकती है।

अक्टूबर के महीने की बात करें तो 123 सालों में सबसे ज्यादा गर्म महीना रहा। मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक नवंबर का महीने में भी ज्यादा सर्दी नहीं होगी। अभी ठंड के लिए और इंतजार करना पड़ सकता है।

हवा से मिली प्रदूषण से राहत

अक्टूबर महीने में औसत तापमान सामान्य से ज्यादा रहने से ऊपर से हवा चलती रही । हवाओं के कारण प्रदूषण से भी राहत मिली। प्रदेश में कई स्थानों पर दिवाली पर प्रदूषण स्तर बढ़ने की संभावना थी लेकिन हवा ने इसमे काफी राहत दिलाने में मदद की। मौसम विभाग की मानें तो कल 4 नवंबर तक हरियाणा में मौसम पूरी तरह साफ रहने की संभावना है। हालांकि इसके बाद न्यूनतम तापमान में गिरावट देखने को मिलेगी।