राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में द सिरसा स्कूल की हिताक्षी गुप्ता ने जीता कांस्य
हरियाणा प्रदेश के गुरुग्राम में HARYANA राज्य स्तरीय बैडमिंटन टूर्नामेंट में अंडर-15 व 17 के मुकाबले आयोजित किए गए, जिसमें प्रदेशभर के बैडमिंटन खिलाड़ियों ने भाग लिया। सीनियर कोच दीपेश ठक्कर ने बताया कि प्रतियोगिता में सिरसा के द सिरसा स्कूल की हिताक्षी गुप्ता व साथी खिलाड़ी संगीता कौर ने महिला डबल्स में शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया।
स्कूल की निदेशिका व प्रिंसीपल मनीषा गोदारा व जुनियर हैड कंवलजीत कौर ने दोनों खिलाड़ियों को कांस्य पदक जीतने पर बधाई व भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी। SIRSA स्कूल निदेशिका गोदारा ने बताया कि हिताक्षी गुप्ता स्कूल में ही स्थापित बैडमिंटन एकेडमी में सुबह-सांय प्रशिक्षण ले रही है। उन्होंने कहा कि स्कूल में बच्चों को आधुनिक शिक्षा के साथ खेलों में भी बेहतर अवसर प्रदान किए जा रहे हंै, ताकि बच्चे खेलों में ाी अपना भविष्य स्वर्णिम बना सकें। इस मौके पर कोर्डिनेटर निशा रंगारा व फिजिकल टीचर काजल भी उपस्थित थे।