IAS Garima Agrawal: जर्मनी में की नौकरी, पहले अटैंप्ट में क्रैक किया UPSC, पहले बनीं IPS और फिर IAS अफसर

 
 IAS Garima Agrawal: जर्मनी में की नौकरी, पहले अटैंप्ट में क्रैक किया UPSC, पहले बनीं IPS और फिर IAS अफसर
IAS Garima Agrawal: यूपीएससी को देश की सबसे मुश्किल परीक्षा में से एक माना जाता है। इस परीक्षा को पास करने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ती है। आज हम आफको ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी कहानी बहुत मोटिवेशनल है। इस महिला अफसर का नाम आईएएस गरिमा अग्रवाल है।

 गरिमा अग्रवाल एक बिजनेस फैमिली के संबंध रखती है। उन्होंने 10वीं और 12वीं कक्षा में अच्छे ग्रेड हासिल किए। गरिमा की जिंदगी में मोड़ तब आया जब उन्होंने जेईई परीक्षा पास की और आईआईटी हैदराबाद में दाखिला लिया, जहां उन्होने इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की। इसके बाद गरिमा ने जर्मनी में एक इंटरर्नशिप के माध्यम से एक्सप्लोर किया। 

गरिमा ने अपने लिए एक कठिन लक्ष्य चुना - यूपीएससी की परीक्षा पास करना। उन्होंने बहुत मेहन कर 240 नंबर हासिल किए और आईपीएस पद हासिल किया। लेकिन यह उनकी राह का अंत नहीं था। उन्होंने आईपीएस की जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हुए अपने लक्ष्य यानी आईएएस बनने की तैयारी जारी रखीय़।

गरिमा ने यूपीएससी की तैयारी के लिए व्यापक रणनीति अपनाई थी। उनका मानना है कि प्री एग्जाम, मेंस एग्जाम और इंटरव्यू तीनों फेज के लिए गहन तैयारी जरूरी है। उन्होंने अपने एक्सपीरिएंस से बताया कि प्री और मेंस एगजाम में पूछे जाने वाले कुछ सब्जेक्ट में ओवरलैप हो सकता है।

 गरिमा, जो फिलहाल तेलंगाना में असिस्टेंट डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट हैं, उन्होंने अपनी दृढ़ इच्छाशक्ति के बल पर 2018 में फिर से परीक्षा दी और AIR 40 हासिल किया। वो लगातार प्रक्टिस और मॉक टेस्ट लेने पर जोर देती हैं ताकि लिखने के स्किल बेहतर हो सकें। उनकी शानदार सफलता इस बात का प्रमाण है कि सफलता सिर्फ पढ़ाई से नहीं, बल्कि सही प्लानिंग और फोकस्ड स्टडी से भी मिलती है।