क्या आपके भी बाइक के साइलेंसर में घुस गया पानी, तो जल्दी करें ये काम वरना होगा बड़ा नुकसान 

 

Bike Water Problems : बारिश के मौसम में अकसर सड़कों पर पानी होता है। पानी वाले रास्ते से गुजरते वक्त स्कूटर या बाइक के साइलेंसर में पानी चला जाता है। पानी घुसने की वजह से इंजन खराब हो सकता है। आज हम आपको ऐसा तरीका बताने जा रहे हैं जिससे आप पनी बाइक को पानी से बचा सकते हैं और इंजन को स्वस्थ रख सकते हैं। 

पानी घुसने के क्या हैं संकेत

बाइक के साइलेंसर में जब पानी घुस जाता है तो बाइक स्टार्ट होने में दिक्कत आने लगती है। साथ ही इंजन से ज्यादा आवाज आती और धुआं भी निकलने लगता है। चूंकि साइलेंसर से पानी चला जाता है, तो उससे पानी टपकता रहता है।

साइलेंसर में पानी घुसने पर क्या करें

आप अगर किसी जलभराव वाले इलाके में बाइक से गए और फंस गए तो सबसे पहले बाइक को तुरंत बंद कर दें और चाबी निकाल लें। इसके बाद साइलेंसर को थोड़ा झुकाकर पानी निकालने का प्रयास करें। इसके बाद धीरे से थ्रॉटल दबाते हुए इंजन स्टार्ट करें।

इससे भी पानी निकलने में मदद मिलेगी। हो सके तो एग्जॉस्ट पाइप साफ करें। जब इंजन गर्म हो जाए तो बाइक को बंद कर दें और एग्जॉस्ट पाइप को साफ कपड़े से पोंछ लें। साइलेंसर से पानी अगर पूरी तरह से नहीं निकलता है तो बाइक को जल्द से जल्द किसी अच्छे मैकेनिक के पास ले जाएं।

बाइक को पानी से बचाने के उपाय

बारिश के मौसम में टू-व्हीलर चलाना रिस्की हो जाता है। ऐसे में हो सके तो बारिश में बाइक चलाने से बचें। अगर बाइक लेके निकल गए हों तो गड्ढों वाले रास्तों से कम स्पीड से गुजरें। बाइक धोते समय सावधानी बरतें कि पानी साइलेंसर में न जाए।

साथ ही नियमित रूप से बाइक की सर्विसिंग करवाएं। आप अगर बाइक को तुरंत मैकेनिक के पास नहीं ले जा सकते हैं तो साइलेंसर में थोड़ा सा इंजन ऑयल डाल सकते हैं। इससे पानी जंग लगने से बचेगा।