पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली के लिए आईएमडी ने जारी ऑरेंज अलर्ट, ये भी दी चेतावनी 

 
mahendra india news, new delhi

मानसून पूरी तरह से अब सक्रिय हो चुका है। हरियाणा, राजस्थान, पंजाब और दिल्ली में बरसात का दौर जारी है तो कई जगह पर आसमान में बादल छाये हुए हैं। मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और दिल्ली में भारी बारिश् को लेकर चेतावनी दी गई है। आईएमडी ने मंगलवार यानि 2 जुलाई को ऑरेंज अलर्ट जारी किया। 


इसी के साथ ही मौसम विभाग ने उत्तराखंड के कुमाऊं रीजन में 4 दिन भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. लोगों को रात में सतर्क रहने की हिदायत दी गई है। 

बिहार में मंगलवार को 2024 को अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी (115.5-204.4 मिलीमीटर) वर्षा होने की प्रबल उम्मीद है। इसी के साथ ही हिमाचल प्रदेश में 02 जुलाई, 2024 को अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी बरसात (115.5-204.4 मिलीमीटर) होने की उम्मीद है। 

पूर्वी राजस्थान में 3 जुलाई से 5 जुलाई के दौरान भारी (64.5-115.5 मिमी) से लेकर बहुत भारी (115.5-204.4 मिमी) वर्षा होने की उम्मीद है। 


तटीय कर्नाटक में 04 और 05 जुलाई, 2024 को अलग-अलग स्थानों पर भारी (64.5-115.5 मिलीमीटर) से बहुत भारी (115.5-204.4 मिलीमीटर) वर्षा होने की संभावना है.