हरियाणा में गांव का सरपंच बताकर मैनेजर पर तान दी पिस्तौल, लोन की रिकवरी करने गई थी SBI बैंक की टीम

 
mahendra india news, new delhi

हरियाणा प्रदेश की बड़ी खबरों में रोहतक जिले से हैं। जिल के रिठाल नरवाल गांव में ऋण की रिकवरी करने गई एसबीआई बैंक की टीम को बंधक बना लिया। इसी के साथ ही स्वयं को गांव का सरपंच बताकर एक युवक ने पिस्तौल तान दी। इसी के साथ ही टीम को धमकी दी कि अगर फिर से गांव में आए तो जान से मार दूंगा। शिकायत के बाद सदर थाना में आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। 

जानकारी के अनुसार पुलिस को दी शिकायत में एसबीआई (भारतीय स्टेट बैंर्क) भालौठ के प्रबंधक नवीन मोर ने बताया कि 16 जनवरी को अपने साथी प्रवीन कुमार, सौरभ शर्मा के साथ बकाया ऋण की रिकवरी करने के लिए रिठाल नरवाल गांव में गए। बताया कि लोन देने वाले गांव निवासी मंजीत ने कंबाइन खरीदी थी, इसकी 1.38 लाख की किस्त बकाया है।


घर पर गांव निवासी मंजीत की माता ने बताया कि मंजीत घेर में गया हुआ है। इसके बाद वह घेर में गए तो मंजीत के साथ 6-7 युवक मिले। रिकवरी को लेकर बातचीत हुई तो मोहित नाम का युवक आया, वह बोला मैं गांव का सरपंच हूं। आरोपी गाली-गलौच करते हुए धमकी देने लगा और बैंक की टीम को एक कमरे में बंधक बना दिया।

इसके बाद बोला, तीनों को जाने मत देना, अभी आता हूं। थोड़ी देर बाद मोहित आया। उसके हाथ में देशी पिस्तौल लिए हुए था। उसे कॉक करते हुए जान से मारने की धमकी दी। इसके साथियों ने शांत  करने का प्रयास किया। थोड़ी देर बाद आरोपी ने मोबाइल फोन फिर कॉक किया और तीनों बैंक कर्मियों को कमरे से बाहर की तरफ खदेड़ते हुए बोला, फिर से गांव में आए तो जान से मार दूंगा।