हरियाणा की सिरसा अनाज मंडी में नरमा, कपास, सरसों व ग्वार 25 जुलाई 2024 को इस रेट से बिके
Jul 25, 2024, 16:00 IST
mahendra india news, new delhi
हरियाणा की सिरसा अनाज मंडी सिरसा में फसलों के ताजा रेट की आपको जानकारी दे रहे है। सिरसा अनाज मंडी में वीरवार 25 जुलाई 2024 को फसलें इस रेट से बिकी। इसकी लिस्ट नीचे दी गई है। अनाज मंडी में कपास और जौ के रेट में थोड़ी तेजी देखने को मिली।
मूंग 7150 रुपये प्रति क्विंटल
गेहूं बिका 2265-2420 प्रति क्विंटल प्राईवेट
नरमा का भाव 6925 रुपये प्रति क्विंटल
कपास का भाव 7011 रुपये प्रति क्विंटल
जौ का भाव 2000 रुपये प्रति क्विंटल
चना का रेट 6650 रुपये प्रति क्विंटल
सरसों का रेट 5621 रुपये प्रति क्विंटल
ग्वार का रेट 5111 रुपये