सिरसा में ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन” में 63 जगहों पर सर्च ऑपरेशन, 5 मामले दर्ज कर एक अवैध पिस्तौल व हेरोइन बरामद कर 12 अपराधियों को दबोचा 

 

mahendra india news, new delhi                
एसपी दीपक सहारन ने कहा कि अपराध एवं अपराधियों पर कारगर ढंग से अंकुश लगान के लिए “ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन काफी कारगर साबित हो रहा है । 
    
सिरसा  पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने बताया की पुलिस द्वारा सिरसा को अपराध एवं भय मुक्त,वातावरण सुनिश्ति करने के लिए “ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन” अभियान लगातार चलया जा रहा है । अपराध एवं अपराधियों के नैक्सस को तोड़ने व अपराधियों के नैटवर्क को ध्वस्त करने के लिए सिरसा पुलिस लगातार अपराधियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ तोबड़-तोड़ कार्रवाई कर रही है ।

सिरसा पुलिस की इस सक्रियता से न केवल अपराधिक तत्वों की गतिविधयों पर अंकुश लगा है,बल्कि संदिग्ध क्षेत्रों में गहनता से चैकिंग कर सुरक्षा व्यवस्था को भी मजबूत किया गया है । उन्होंने बताया कि पुलिस महानिदेशक हरियाणा के निर्देशानुसार सिरसा पुलिस द्वारा 1 दिसंबर से 31 दिसंबर 2025 तक “ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन” अभियान चलाया जा रहा है ।

इस अभियान के तहत सिरसा के सभी थाना प्रभारियों/पुलिस चौकी इंचार्जो ने अपने-अपने क्षेत्राधिकार में ‘ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन’ अभियान चलाकर शहर व गांवों के करीब 63 स्थानों पर सर्च अभियान चलाकर 5 मामलें दर्ज कर 12 लोगों को गिरफ्तार किया है ।

पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने बताया कि जिला सीआईए सिरसा की एक पुलिस टीम ने बुलेट मोटरसाइकिल सवार एक युवक को थैहड़ मोहल्ला सिरसा क्षेत्र से हजारों रुपए की 9.38 ग्राम हेरोइन सहित काबू कर आरोपी सोनू उर्फ सोनू बाबा पुत्र राजकुमार निवासी वार्ड़ नंबर 21 थैहड़ मोहल्ला सिरसा को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ थाना शहर सिरसा में मादक पदार्थ अधिनिय के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु की गई है ।

जबकि जिला की एंटी नारकोटिक्स सेल सिरसा पुलिस ने बीती 6 दिसंबर 2025 को दो नौजवान युवकों को शहर सिरसा की रानियां चुंगी क्षेत्र से गिरफ्तार कर उनके कब्जा से लाखों रुपए की 20 ग्राम 68 मिलीग्राम हेरोइन व 31200 रूपए ड्रग्स राशि सहित काबू कर थाना शहर सिरसा में मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी । जांच के दौरान जेजे कॉलोनी पुलिस चौकी की एक पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार कार्रवाई करते हुए हेरोइन बरामदी मामलें में संलिप्त सपलायर आरोपी मनदीप सिंह पुत्र रणजीत सिंह निवासी भंबूर जिला सिरसा को गिरफ्तार कर लिया है ।

वहीं डिंग थाना पुलिस ने 7.35 ग्राम हेरोइन बरामदी मामलें में संलिप्त सप्लायर आरोपी गुरविंद्र सिंह पुत्र बलकरा सिंह निवासी गुरू हर साहिब जिला फिरोजपुर,पंजाब को गांव झंड़ा कलां से काबू कर लिया है । पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने बताया कि बीते दिन एबीवीटी स्टाफ सिरसा की एक पुलिस टीम ने गोबिंदपुरा मोहल्ला सिरसा क्षेत्र से एक महिला के कब्जा से 6.52 ग्राम हेरोइन बरामद कर सिविल लाइन सिरसा में मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई थी । जांच के दौरान सिविल लाइन थाना पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए मामलें में संलिप्त सप्लायर आरोपी पंकज पुत्र मदन लाल निवासी वार्ड़ नंबर 2 एमसी कॉलोनी सिरसा को महाराणा प्रताप चौक सिरसा क्षेत्र से काबू कर लिया है ।

पुलिस अधीक्षक ने कहा कि ‘ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन’ अभियान का उदेश्य अपराध एवं अपराधियों पर कारगर ढ़ग से अंकुश लगाना ही पुलिस की पहली प्राथमिकता है । उन्होंने कहा कि सिरसा पुलिस ने ‘ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन’ के तहत अपराधियों की धर-पकड़ के लिए पुलिस की टीमें गाँव-गाँव, शहर-शहर नशा तस्करी, जुआरी, सटोरिओं और आवारागर्दी व नशा तस्करों व अवैध रुप से चलाए जा रहे खुर्दे संचालकों के खिलाफ कॉम्बिंग ऑपेरेशन के तहत कड़ी कार्रवाई करते हुए 4 व्यक्तियों को 172 बीएनएसएस के तहत पाबंद किया गया है ।

इसके अतिरिक्त सिरसा पुलिस ने सर्दी के मौसम में बेसहारा घूम रहे,79 लोगों को स्थानीय प्रशासन के सहयोग से सर्दी के कंबल,रोटी,कपड़ा व रात को रहने की उचित व्यवस्था करते हुए मानवता की भलाई में भी अग्रणी भूमिका निभाई है । पुलिस अधीक्षक दीपक सहारन ने कहा है कि नशा तस्करों व अपराधियों का सिरसा से समूल सफाया करना तथा आमजन को सुरक्षित माहौल देना हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी ।