इन्नर व्हील क्लब ने करवाई 49वीं डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस आरोहण, भविष्य की योजनाओं को लेकर बनाई रूपरेखा
mahendra india news, new delhi
सिरसा इन्नर व्हील क्लब, सिरसा हाइट्स द्वारा इन्नर व्हील डिस्ट्रिक्ट-309 के 49वें डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस आरोहण का आयोजन निशुराज, रिसोर्ट सिरसा में किया गया। इस सम्मेलन में जिले के विभिन्न क्लबों से इनर व्हील की सदस्याओं एवं प्रतिनिधियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस गरिमामय सम्मेलन की मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन (डीसी) नीना कोहली रहीं,
वहीं पीएपी एवं पूर्व अंतरराष्ट्रीय इनर व्हील बोर्ड डायरेक्टर डा. सुरजीत कौर की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। दोनों विशिष्ट अतिथियों के प्रेरणादायक संबोधनों ने सदस्यों को सेवा, नेतृत्व और सामाजिक उत्तरदायित्व के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को और अधिक सशक्त करने हेतु प्रेरित किया। इस सम्मेलन की योजना कन्वीनर डीपीसीसी पीडीसी नीता पुरी एवं को-कन्वीनर पीडीसी किरण तनेजा द्वारा बनाई गई। सम्मेलन का सफल आयोजन अध्यक्ष अंजू शारदा के कुशल नेतृत्व में हुआ,
जिसमें सचिव श्वेता गुप्ता, चार्टर अध्यक्ष एवं कोषाध्यक्ष रचना अग्रवाल तथा पूर्व अध्यक्ष अंजू गोयल का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम में प्रभावशाली उद्घाटन सत्र, जिला एवं क्लब गतिविधियों की प्रस्तुतियां तथा भविष्य की योजनाओं पर सार्थक चर्चाएं की गई, जिनका मुख्य फोकस महिला सशक्तिकरण, स्वास्थ्य, शिक्षा एवं सामुदायिक कल्याण रहा। सम्मेलन का एक विशेष आकर्षण इनर व्हील क्लब सिरसा हाइट्स द्वारा संचालित डिस्ट्रिक्ट प्रोजेक्ट की प्रस्तुति रही, जिसके अंतर्गत गौशाला में शेड (आश्रय छाया) का निर्माण किया गया।
यह परियोजना गायों को सुरक्षा और आराम प्रदान करने की दिशा में एक सराहनीय पहल रही, जिसे सभी ने अत्यंत प्रशंसा के साथ सराहा। यह परियोजना इन्नर व्हील की करुणा और समाज सेवा के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाती है। सम्मेलन के दौरान क्लबों एवं सदस्यों को उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए सम्मानित भी किया गया। 49वां डिस्ट्रिक्ट कॉन्फ्रेंस आरोहण प्रेरणादायक वातावरण के साथ संपन्न हुआ।