Janmashtami: जन्माष्टमी के दिन मंदिर से घर लाएं ये चीज, खूब मिलेगा जीवन पैसा, सुख समृद्धि 

 
Shri Krishna Janmashtami 2024: देशभर में इस त्योहार को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। हर साल भाद्रपद माह में Krishna पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन Krishna Janmashtami का पर्व मनाया जाता है। पुरानी मान्यता है कि इस पावन दिन आधी रात को भगवान विष्णु ने अपने 8वें अवतार Krishna जी के रूप में जन्म लिया।

सनातन धर्म में Krishna Janmashtami का विशेष महत्व है। Janmashtami के दिन भगवान Krishna की विधिपूर्वक पूजा करना शुभ माना जाता है। आज हम आपको ऐसा उपाय बताएंगे जिससे आपको पैसों की कमी से छुटकारा मिल सकता है। इसी के साथ आपके घर-परिवार में सुख, शांति, खुशहाली, समृद्धि और धन-धान्य में बढ़ोतरी होगी।

इस बार  Krishna पक्ष की अष्टमी तिथि का आरंभ 25 अगस्त को शाम 06:09 मिनट से हो रहा है, जिसका समापन अगले दिन सोमवार को 26 अगस्त को शाम 04:49 पर होगा।  Janmashtami का व्रत 26 अगस्त 2024 को रखा जाएगा। Janmashtami के दिन रात्रि में पूजा का शुभ मुहूर्त देर रात 12:01 मिनट से लेकर 12:45 मिनट तक है।

Janmashtami के दिन भगवान Krishna को समर्पित मंदिर में जाएं। 

वहां जाकर भगवान Krishna की विधिपूर्वक पूजा करें और उन्हें खीर, फल, फूल और मोर पंख का भोग लगाएं। 

पूजा करने के बाद Krishna जी के चरणों में चढ़ा हुआ फूल चुपचाप उठाकर अपने घर लेकर आ जाएं। 

घर में मौजूद तिजोरी में उस फूल को पीले रंग के कपड़े में बांधकर रख दें। 

इस उपाय से आपको भगवान Krishna और धन की देवी मां लक्ष्मी का विशेष आशीर्वाद प्राप्त होगा, जिससे आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। साथ ही मनोवांछित फल की भी प्राप्ति हो सकती है।

Janmashtami के दिन अपने घर में केले का पेड़ लगाएं और नियमित रूप से उसकी रोजाना पूजा करें। इससे आपको धन की देवी मां लक्ष्मी का आशीर्वाद प्राप्त होगा, जिससे आर्थिक स्थिति में सुधार होने लगेगा।

Krishna जी को खुश करने के लिए Janmashtami के दिन दक्षिणावर्ती शंख में जल भरकर उनका अभिषेक करें। इस उपाय से आपके घर में धन-धान्य का वास होगा। साथ ही सुख-समृद्धि की भी प्राप्ति हो सकती है।

Janmashtami के दिन भगवान Krishna को भोग के रूप में तुलसी का पत्ता चढ़ाएं। इसी के साथ तुलसी के पेड़ के पास घी का दीपक जलाएं। इस उपाय से आपको Krishna का आशीर्वाद प्राप्त होगा, जिससे जीवन में प्रेम और सुख-शांति बनी रहेगी।