जेसीडी डेंटल कॉलेज, सिरसा को राष्ट्रीय स्तर पर मिली एक और उपलब्धि
जेसीडी डेंटल कॉलेज, सिरसा के होनहार विद्यार्थी आकाश सागर ने राष्ट्रीय स्तर पर कॉलेज और क्षेत्र का नाम रोशन किया है। उन्हें भारतीय सार्वजनिक स्वास्थ्य दंत चिकित्सा संघ द्वारा आयोजित राष्ट्रीय निबंध लेखन प्रतियोगिता (स्नातक श्रेणी) में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ, जिसके लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
देशभर के दंत महाविद्यालयों से बड़ी संख्या में प्रतिभागियों की सहभागिता के बीच आकाश सागर ने अपने ज्ञान, शोध-आधारित चिंतन और सृजनात्मक लेखन कौशल से निर्णायक मंडल को प्रभावित किया। यह उपलब्धि न केवल जेसीडी डेंटल कॉलेज के लिए गौरव का विषय है, बल्कि सिरसा और हरियाणा के लिए भी सम्मान का क्षण है।
इस गौरवपूर्ण विजय पर जेसीडी डेंटल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरिंदम सरकार ने आकाश सागर को बधाई देते हुए कहा
"यह उपलब्धि हमारे विद्यार्थियों की प्रतिभा, कड़ी मेहनत और शैक्षणिक गुणवत्ता का प्रमाण है। हमें गर्व है कि हमारे छात्र राष्ट्रीय मंचों पर निरंतर श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे हैं।"
इसी अवसर पर जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक प्रोफेसर डॉ. जय प्रकाश जी ने आकाश सागर की उपलब्धि की सराहना करते हुए कहा "जेसीडी विद्यापीठ का उद्देश्य हमेशा से विद्यार्थियों को केवल पाठ्यक्रम तक सीमित न रखकर, अनुसंधान, नवाचार, नैतिक मूल्यों और सामाजिक जिम्मेदारी से जोडऩा रहा है। हम चाहते हैं कि हमारे छात्र राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय मंचों पर आत्मविश्वास के साथ अपनी पहचान बनाएँ। आकाश सागर की यह उपलब्धि इस बात का स्पष्ट प्रमाण है कि जब प्रतिभा को उचित मार्गदर्शन, संसाधन और सकारात्मक वातावरण मिलता है, तो परिणाम निश्चित रूप से उत्कृष्ट होते हैं।"
पुरस्कार प्राप्ति के उपरांत आकाश सागर ने कहा कि यह उपलब्धि उनके शिक्षकों के मार्गदर्शन, संस्थान के सहयोग और परिवार के निरंतर समर्थन का परिणाम है। उन्होंने भविष्य में भी अनुसंधान और सार्वजनिक स्वास्थ्य दंत चिकित्सा के क्षेत्र में सक्रिय योगदान देने की इच्छा व्यक्त की।
जेसीडी डेंटल कॉलेज का सम्पूर्ण परिवार आकाश सागर को उज्ज्वल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएँ देता है तथा उनकी इस असाधारण सफलता पर गर्व अनुभव करता है।