जेसीडी विद्यापीठ में नववर्ष 2026 का हुआ भव्य स्वागत, नववर्ष में नई ऊर्जा और संकल्पों से बढ़ें आगे: डॉ. जय प्रकाश

 
JCD Vidyapeeth welcomed the New Year 2026 with great enthusiasm; move ahead with renewed energy and resolve in the New Year: Dr. Jai Prakash
 

mahendra india news, new delhi
जेसीडी विद्यापीठ, सिरसा में नववर्ष 2026 का स्वागत हर्षोल्लास, उत्साह एवं सांस्कृतिक गरिमा के साथ किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों, शिक्षकों तथा कर्मचारियों में विशेष उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विद्यापीठ के महानिदेशक डॉ. जय प्रकाश उपस्थित रहे। कार्यक्रम के संयोजक जेसीडी आईबीएम के प्राचार्य डॉ. रोशन लाल व डॉक्टर रणदीप कौर रहे।
अब्दुल कलाम ऑडिटोरियम में आयोजित इस भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन से हुई, जिसने पूरे वातावरण को आध्यात्मिक एवं पवित्र बना दिया।


इस अवसर पर विद्यापीठ के महानिदेशक डॉ. जय प्रकाश के साथ विद्यापीठ के कुलसचिव डॉ. सुधांशु गुप्ता, जेसीडी मेमोरियल कॉलेज के प्राचार्य रणजीत सिंह, जेसीडी डेंटल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अरिंदम सरकार, कॉलेज ऑफ फार्मेसी के प्राचार्य डॉ. मोहित मेहता, जेसीडी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के प्रोफेसर डॉ. दिनेश कुमार , सिरसा स्कूल की प्राचार्या डॉ. मनीषा , गीता कथूरिया तथा जेसीडी एजुकेशन कॉलेज से डॉ. राजेंद्र सहित विभिन्न कॉलेजों के शिक्षकगण उपस्थित रहे।


कार्यक्रम के दौरान केक कटिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया, जिसके पश्चात द सिरसा स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत समूह गीत ने सभी का मन मोह लिया। इस मौके पर विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत हरियाणवी, राजस्थानी एवं पंजाबी लोक नृत्यों, एकल व समूह नृत्यों तथा गीतों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने समूचे वातावरण को उत्सवमय बना दिया। जेसीडी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के विद्यार्थियों द्वारा हरियाणवी एकल एवं समूह नृत्य प्रस्तुत किए गए, वहीं जेसीडीआईबीएम के छात्रों के समूह नृत्य ने दर्शकों को उत्साह से भर दिया।  
इस अवसर पर  छात्रावास की छात्राओं द्वारा प्रस्तुत समूह नृत्य तथा जेसीडी रिहैबिलिटेशन सेंटर के विशेष बच्चों की भावपूर्ण प्रस्तुति ने सभी उपस्थितजनों को भावविभोर कर दिया।


इस मौके पर महानिदेशक डॉ. जय प्रकाश ने कहा कि नववर्ष नई ऊर्जा, नए संकल्पों एवं नई सोच का प्रतीक है। यह आत्ममंथन का महत्वपूर्ण समय है, जहाँ हम बीते वर्ष की उपलब्धियों, अनुभवों एवं सीख से प्रेरणा लेते हुए अपनी कमियों को सुधारें और आने वाले भविष्य की सकारात्मक व सशक्त दिशा निर्धारित करें।


उन्होंने कहा कि शिक्षा केवल किताबी ज्ञान तक सीमित नहीं, बल्कि सांस्कृतिक, नैतिक एवं सामाजिक गतिविधियाँ विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए आवश्यक हैं। अनुशासन, परिश्रम, सकारात्मक दृष्टिकोण एवं नैतिक मूल्यों पर आधारित प्रयास ही जीवन में स्थायी सफलता प्रदान करते हैं। जेसीडी विद्यापीठ गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, अनुसंधान एवं संस्कारों के विकास के लिए सदैव प्रतिबद्ध रहा है।
उन्होंने विद्यार्थियों से नए वर्ष में स्पष्ट लक्ष्य निर्धारित कर आत्मविश्वास एवं समर्पण के साथ आगे बढ़ने तथा राष्ट्र निर्माण में योगदान देने का आह्वान किया। साथ ही सभी को नववर्ष की हार्दिक बधाई देते हुए कामना की कि आने वाला नया साल सभी के जीवन में उत्तम स्वास्थ्य, सुख, समृद्धि एवं उन्नति लेकर आए।


कार्यक्रम के दौरान वीडियो प्रेजेंटेशन के माध्यम से संस्थान की गतिविधियों एवं उपलब्धियों की झलक भी प्रस्तुत की गई।
समापन अवसर पर उत्कृष्ट सांस्कृतिक प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों एवं योगदान देने वाले स्टाफ सदस्यों को सम्मानित किया गया। 
इस दौरान जेसीडी परिवार के सभी सदस्यों ने एक-दूसरे को नववर्ष की शुभकामनाएँ दीं, जिससे आपसी सौहार्द एवं एकता की भावना और मजबूत हुई।