जेजेपी 20 सितंबर को लोहपुरुष स्वर्गीय चौधरी ओमप्रकाश चौटाला की प्रथम पुण्य तिथि पर आयोजित करेगी श्रद्धांजलि सभा
Dec 18, 2025, 15:27 IST
Mahendra india news, new delhi
लोहपुरुष, हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय चौ. ओमप्रकाश चौटाला जी की प्रथम पुण्यतिथि के अवसर पर चौटाला हाउस में दिनांक 20 सितंबर को एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा है।
यह जानकारी देते हुए जेजेपी जिला प्रवक्ता अमर सिंह ज्यानी व जिला कार्यालय प्रभारी हरि सिंह भारी ने बताया कि श्रद्धांजलि सभा का आयोजन सुबह साढ़े ग्यारह बजे होगा। उन्होंने कहा कि श्रद्धांजलि सभा में जेजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अजय सिंह चौटाला मौजूद रहेंगे।
इसके इलावा जिला भर से जेजेपी के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि सभा में अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे। उन्होंने सिरसा के सभी सम्मानित साथियों, कार्यकर्ताओं एवं क्षेत्रवासियों से विनम्र अनुरोध किया है कि अधिक से अधिक संख्या में पहुंचकर दिवंगत आत्मा को श्रद्धासुमन अर्पित करें!