Khatu Shyam : राजस्थान में खाटू श्याम धाम को मिले 100 करोड़, अयोध्या की तर्ज पर बनेगा बाबा खाटू श्याम कॉरिडोर 

 
Khatu Shyam Dham Sikar : राजस्थान में सीकर जिले के अंदर खाटू बाबा श्याम मंदिर काशी विश्वनाथ की तर्ज पर बनाया जाएगा। हारे का सहारा बाबा श्याम मंदिर में अनेक प्रदेशों से भक्त बाबा के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं। बाबा श्याम मंदिरों के लिए भारतीय जनता पार्टी सरकार ने खजाना खोला है। इससे खाटू श्याम भक्तों में काफी खुशी देखी जा रही है। 

जानकारी के अनुसार 100 करोड़ की लागत से खाटू श्याम मंदिर का होगा कायाकल्प। अयोध्या और काशी में कराए गए कार्य की तर्ज पर राजस्थान के खाटू श्याम मंदिर को भव्य बनाया जाएगा। 20 प्रमुख मंदिरों का किया जाएगा सौंदर्यीकरण। इसी के साथ ही त्योहार मनाने के लिए 13 करोड़ रुपये मंदिरों को दिए जाएंगे।