Haryana प्रदेश में जमीनों के रेट होंगे आसमान पर, यहां पर बनेंगे ये नए हाईवे

 
 mahendra india news, new delhi

केंद्र सरकार व हरियाणा प्रदेश सरकार ने प्रदेश में सडक़ों का जाल बिछाया हुआ है। इसी के साथ नये रोड का भी निर्माण कार्य किया जा रहा है। जिससे आमजन को सुविधा मिल सके। अब इसी कड़ी में प्रदेश सरकार व केंद्र सरकार की नीतियों के तहत प्रदेश को 3 नये राष्ट्रीय राजमार्ग की मंजूरी दी गई है।     

 इनके साथ-साथ कुछ पूर्व घोषित एक्सप्रेसवे / नई स्र7-लेन हाईवे प्रोजेक्ट्स का निर्माण भी जोरों पर है, ताकि राज्य का सड़क नेटवर्क मजबूत हो सके। बता दें कि नये हाईवे और एक्सप्रेसवे के बनने से शहरों, कस्बों, औद्योगिक बेल्ट्स और मंडियों के बीच कनेक्टिविटी में काफी फायदा मिलेगा। इससे कम-विकसित इलाकों में भी रहने, कारोबार या प्लॉट में निवेश की मांग बढ़ेगी। 

इसी के साथ ही अधिक लोग शहरों और औद्योगिक केन्द्रों के पास रहने या कारोबार करने के लिए भूमि खरीदने लगेंगे, इससे मांग बढ़ेगी। जैसे ही सडक़ बनेगी, आसपास के एरिया में रिहायशी और औद्योगिक विकास के प्रोजेक्ट्स (इंडस्ट्रियल पार्क, हाउसिंग) शुरू होंगे। इससे जमीन के रेट में तेजी से उछाल आएगा। 

WhatsApp Group Join Now

ख़ासकर उन एरिया में जहां पहले सडक़/कनेक्टिविटी कम थी, वहां अब जमीन की नींव बढ़ाने वालों की संख्या बढ़ेगी। विशेषज्ञों का कहना है कि जैसे-जैसे हाईवे बनेंगे और कनेक्टिविटी बेहतर होगी, उन दामों में और वृद्धि होगी। बड़े शहरों से थोड़े दूर लेकिन नए ड्राफ्ट किए जा रहे प्लानिंग एरिया, जहां भविष्य में आवास, इंडस्ट्री या टाउनशिप का विकास हो सकता है। लंबी अवधि के निवेश (5-10 वर्ष) के लिए,  क्योंकि भू-मूल्य में रीयलाइज़ेशन में वक्त लगेगा।

नए हाईवे / प्रस्तावित कॉरिडोर Haryana
नया NH रूट (तीन नए राष्ट्रीय राजमार्ग) हरियाणा के विभिन्न इलाकों में — जिससे राज्य की कवरेज बढ़ेगी।
Panipat–Dabwali Expressway करीब 300 किमी लंबा एक्सप्रेसवे — हरियाणा के पूर्वी, मध्य और उत्तर–पश्चिमी हिस्सों को जोड़ेगा।
Ambala–Panchkula Highway (NH-72 से) अंबाला (बलदेव नगर) से पंचकूला (खतौली गांव) तक — 4/6-लेन राजमार्ग प्रस्तावित