ऐलनाबाद शहरी क्षेत्र में अवैध कॉलोनी की लिस्ट जारी, देखे लिस्ट, जमीन खरीद को लेकर नागरिक रहें जागरूक
हरियाणा के सिरसा जिला में ऐलनाबाद क्षेत्र के अंदर अवैध कालोनी की लिस्ट जारी की गई है। सिरसा के जिला नगर योजनाकार विभाग शहरी क्षेत्रों में विकसित की जा रही अवैध कॉलोनियों को लेकर सख्त है। विभाग द्वारा जारी नोटिस में कहा गया है कि कई क्षेत्रों में कॉलोनियां बिना वैध लाइसेंस, सीएलयू या एनओसी प्राप्त किए ही विकसित की जा रही हैं, जोकि पूरी तरह से अवैध हैं।
सिरसा के जिला नगर योजनाकार कर्मवीर झाझडिय़ा ने बताया कि ऐलनाबाद क्षेत्र के ढाणी जटान के अंतर्गत आने वाले (हदबस्त नंबर 117) क्षेत्र के खसरा नंबर 43//5, 6, 15, 16, 25, 44//1, 2, 21, 33//16/2, 25, 32//19/3, 20/3, 21, 22 को विशेष रूप से उल्लेखित किया गया है, जहां इस प्रकार की गतिविधियों की संभावना पाई गई है। उन्होंने अपील की कि नागरिक अवैध कॉलोनी में जमीन खरीद को लेकर सतर्क रहें।