दिसंबर माह के अंदर स्कूल में होने वाली छुट्टियों की लिस्ट, जानिए कब-कब बंद रहेंगे स्कूल
सर्दी की ठंड का असर काफी बढ़ रहा है। ऐसे में छोटे बच्चों को अभिभावकों को ज्यादा चिंता सताने लगी है। क्रूोंकि स्कूलों में जाने वाले छोटे बच्चों को सुबह के समय काफी परेशानी स्कूल जाते समय झेलनी पड़ रही है। ऐसे में अभिभावक स्कूलों में होने वाली छुट्टियों पर नजर लगाए हुए हैं कि किस दिन दिसंबर माह में अवकाश रहेगा।
इस को लेकर आपको बता दें कि दिसंबर की छुट्टियां और वीकेंड का कैलेंडर जारी हो चुका है। इस महीने में लोग बीते हुए साल को अलविदा कहकर नए साल का स्वागत करते हैं साथ ही दिसंबर के महीने में परिवार के साथ घूमने की योजना भी बनाते हैं
दिसंबर 2025 में मिलने वाली छुट्टियां
दिसंबर का माह एक ऐसा माह होता है जिसमें सरकारी छुट्टियां बहुत ही कम होती है अगर यह माना जाए कि सारे वर्ष में सभी माह में सबसे कम छुट्टियां दिसंबर में ही मिलती हैं तो यह कहना गलत नहीं होगा इस माह में ईसाई धर्म का प्रमुख पर्व क्रिसमस होता है, जो 25 दिसंबर को क्रिसमस की छुट्टी रहती है, इस दिन पूरे भारत में सार्वजनिक अवकाश रहता है इस दौरान स्कूल कॉलेज शिक्षा संस्थान बैंक सभी बंद रहते हैं इसके साथ-साथ कुछ राज्यों में 26 दिसंबर को भी छुट्टी घोषित हुई है जैसे हरियाणा में शहीद उधम सिंह जयंती के उपलक्ष्य में छुट्टी रहने वाली है।
दिसंबर में पड़ने वाले वीकेंड
दिसंबर माह में वीकेंड की बात करें तो 13 दिसंबर को भी दूसरा शनिवार और 14 को रविवार है वहीं 21 दिसंबर को शनिवार और 31 को रविवार रहेगा। अंत में माह का अंतिम शनिवार 27 दिसंबर को रहने वाला है और 28 दिसंबर को रविवार होगा ऐसे में क्रिसमस वीरवार को है तो अगर आप शुक्रवार की छुट्टी लेते हैं तो आपको चार दिन का लॉन्ग वीकेंड मिल सकता है।
दिसंबर में कब और कहां बंद रहने वाले हैं स्कूल?
दिनांक वजह जहां अवकाश होगा
14 दिसंबर (रविवार) साप्ताहिक अवकाश सभी प्रदेशों में
19 दिसंबर गोवा मुक्ति दिवस गोवा, दमन–दीव
24 दिसंबर क्रिसमस ईव मेघालय, मिजोरम
25 दिसंबर क्रिसमस डे सभी प्रदेशों में
26 दिसंबर बॉक्सिंग डे मिजोरम, तेलंगाना
27 दिसंबर गुरु गोविंद सिंह जयंती पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़
28 दिसंबर (रविवार) साप्ताहिक अवकाश सभी प्रदेशों में
31 दिसंबर शीतकालीन अवकाश यूपी