रानिया चुंगी पर गुरुद्वारा साहिब में चारों साहिबजादों की शहादत को समर्पित शहीदी दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया

 
mahendra india news, new delhi

सिरसा रानियां चुंगी स्थित गुरुद्वारा साहिब में चारों साहिबजादों की शहादत को समर्पित शहीदी दिवस श्रद्धापूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर दशमेश पिता गुरु गोबिंद सिंह जी के लाडलों के बलिदान को याद करते हुए समूह संगत ने गुरुद्वारा साहिब में माथा टेका और सेवा में सहयोग दिया। कार्यक्रम के दौरान दूध और दाल-प्रसादे का अटूट लंगर लगाया गया। 


इस दौरान संदेश दिया गया कि साहिब श्री गुरु गोबिंद सिंह जी के चारों साहिबजादों की शहादत दुनिया के इतिहास में सदैव याद रहेगी। इतनी कम उम्र में धर्म और सच्चाई की रक्षा के लिए अपना बलिदान देना हमें अन्याय के खिलाफ डटे रहने की प्रेरणा देता है। इस मौके पर बाबा सुखदेव सिंह, बलराज सिंह बाजवा, नई सब्जी मंडी चेयरमैन गुरविंदर सिंह उर्फ काला, रणजीत सिंह, कुलदीप सिंह, करण सिंह, गुरफतेह सिंह, विक्रमजीत सिंह, शिवजोत सिंह, निर्मल सिंह, बाबा कुलवंत सिंह, कपिल बजाज, जोगिंदर सिंह और मुख्तियार सिंह सहित अनेक सेवादारों ने उपस्थित रहकर अपनी हाजिरी लगवाई और संगत की सेवा का जिम्मा संभाला।