डेरा जगमालवाली के गद्दी सीन संत वीरेंद्र सिंह ढिल्लों के पिता मियां सिंह का निधन, अंतिम संस्कार आज 

 
mahendra india news, new delhi 

सिरसा जिला में डेरा जगमालवाली के गद्दीसीन संत वीरेंद्र सिंह ढिल्लों के पिता मियां सिंह का निधन हो गया। मियां सिंह 83 वर्षो के थे। जिनका बुधवार देर रात्रि निधन हो गया, उनका अंतिम संस्कार आज वीरवार जींद में किया जाएगा। मियां सिंह के निधन की सूचना मिलने पर स्वजनों में दुख की लहर दौड़ गई। 

डेरा जगमालवाली के गद्दीसीन संत वीरेंद्र सिंह ढिल्लों के पिता मियां सिंह ख्किसान थे, जो खेतीबाड़ी का कार्य करते थे। 

सिरसा जिला में डेरा जगमालवाली के गद्दीसीन संत वीरेंद्र सिंह ढिल्लों के पिता मियां सिंह का निधन हो गया। मियां सिंह 83 वर्षो के थे। जिनका बुधवार देर रात्रि निधन हो गया, उनका अंतिम संस्कार आज वीरवार जींद में किया जाएगा। मियां सिंह के निधन की सूचना मिलने पर स्वजनों में दुख की लहर दौड़ गई।