SIRSA जिले में जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ले रहे 2.63 लाख से अधिक लाभार्थी
mahendra india news, new delhi
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जिले के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से विभाग निरंतर कार्य कर रहा है। विभाग द्वारा सरकार की विभिन्न पेंशन और सहायता योजनाओं के माध्यम से जिले में कुल 2,63,455 लाभार्थी सीधे तौर पर लाभान्वित हो रहे हैं। विभाग का मुख्य लक्ष्य समाज के वंचित, बुजुर्ग, विधवा, और निराश्रित वर्गों को आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना है।
जिला समाज कल्याण अधिकारी सत्यवान ढिलोड ने बताया कि वर्तमान में 1,38,626 बुजुर्गों को 3,000 रुपये मासिक की दर से वृद्धावस्था सम्मान भत्ता दिया जा रहा है। इसी प्रकार, 48,085 विधवा महिलाओं व 4,894 विधुर और अविवाहित व्यक्तियों को 3,000 रुपये प्रति माह की पेंशन प्रदान की जा रही है।
उन्होंने बताया कि बेटियों और बच्चों के भविष्य को सुरक्षित करने की दिशा में भी विभाग ने महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना 2025 के तहत जिले की 42,833 बेटियों को कवर किया गया है, जिन्हें 2,100 रुपये की राशि दी जा रही है। इसके अलावा, 2,839 लाभार्थियों को 3,000 रुपये मासिक लाडली पेंशन और 11,297 निराश्रित बच्चों को (2100 रुपये प्रति बच्चा और अधिकतम 4200 रुपये दो बच्चों तक) वित्तीय सहायता प्रदान की जा रही है। जो बच्चे किसी कारणवश स्कूल नहीं जा पा रहे हैं, ऐसे 615 बच्चों को भी विभाग द्वारा 2,400 रुपये मासिक पेंशन देकर उनका सहयोग किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि विभाग द्वारा दिव्यांगों और गंभीर बीमारियों से ग्रस्त लोगों को भी आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। जिले में 13,744 दिव्यांगजन, 302 कैंसर पीड़ित (स्टेज तीन और चार), 12 ट्रांसजेंडर और 7 बोने व्यक्तियों को 3,000 रुपये मासिक पेंशन दी जा रही है। साथ ही, एसिड अटैक की शिकार एक महिला को भी दिव्यांगता प्रतिशत के आधार पर सहायता प्रदान की जा रही है। इसके अलावा, नेशनल फैमिली बेनिफिट स्कीम के तहत वर्ष 2025-26 में प्राप्त 40 लाख रुपये के बजट से 200 परिवारों को लाभान्वित किया गया है। उन्होंने बताया कि सभी पेंशन और भत्ते डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के माध्यम से सीधे लाभार्थियों के बैंक खातों में भेजे जा रहे हैं।