एमएसजी अवतार माह में सेवा का महाकुंभ, डिप्रेशन से मुक्ति अभियान की शुरूआत
Mahendra india news, new delhi
पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की ओर से परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के पवित्र एमएसजी अवतार माह की खुशी में सेवा का महाकुंभ निरंतर जारी है। इस महाकुंभ के तहत स्वास्थ्य सेवाओं से लेकर जरूरतमंदों की सहायता और नशा मुक्ति तक मानवता भलाई के कार्य बड़े स्तर पर किए जा रहे हैं। मंगलवार को पूज्य गुरु जी ने डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत द्वारा किए जा रहे 173 मानवता भलाई कार्यों की श्रृंखला में एक और महत्वपूर्ण कार्य जोड़ते हुए डिप्रेशन से पीड़ित लोगों को मानसिक रूप से स्वस्थ बनाने की मुहिम की शुरूआत की।
इस अभियान का उद्देश्य डिप्रेशन से जूझ रहे लोगों को मार्गदर्शन, सहयोग और सकारात्मक जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित कर मानसिक रूप से स्वस्थ बनाना है। इस कार्य में आॅनलाइन गुरुकुल से जुड़ी साध-संगत ने भी सक्रिय भागीदारी निभाने का आह्वान किया है। इसी दौरान फूड बैंक मुहिम के अंतर्गत पूज्य गुरु जी ने स्वयं 10 अति जरूरतमंद परिवारों को राशन किटें प्रदान कीं।
वहीं सेफ कैंपेन के तहत नशा छोड़ने वाली युवतियों को इलैक्ट्रोलाइट व प्रोटीन युक्त हेल्दी डाइट किटें वितरित की गईं, ताकि वे शारीरिक रूप से स्वस्थ रह सकें और नए जीवन की ओर मजबूती से कदम बढ़ा सकें। विशाल स्वास्थ्य जांच शिविर की कड़ी में शाह सतनाम जी स्पेशलिटी अस्पताल में कैंसर रोगियों के लिए विशेष जांच शिविर लगाया गया। इस शिविर में देश के विभिन्न शहरों से आए कैंसर रोग विशेषज्ञ चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं और मरीजों की जांच व परामर्श किया।
इनमें हिसार से कैंसर विशेषज्ञ डॉ. अरुण अग्रवाल और डॉ. साहिल शामिल रहे। इसके साथ ही अस्पताल में आयुर्वेद और नेचुरोपैथी पद्धति से उपचार के कैंप भी लगातार चल रहे हैं। आयुर्वेदिक कैंप 21 जनवरी तक जारी रहेगा, जिसमें पूजनीय माता आस कौर जी आयुर्वेदिक अस्पताल सिरसा से वरिष्ठ आयुर्वेद विशेषज्ञ डॉ. अजय गोपलानी, डॉ. मीना गोपलानी, डॉ. कुलदीप शर्मा इन्सां, डॉ. शशिकांत इन्सां, डॉ. संगीता इन्सां, डॉ. मुनीष इन्सां सहित मेडिकल ऑफिसर डॉ. जगवीर, डॉ. सिमरन और डॉ. दीपिका अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वहीं नेचुरोपैथी पद्धति से उपचार का कैंप 31 जनवरी तक चलेगा,
जिसमें डॉ. रवि, डॉ. विजोय, डॉ. रूपेश और डॉ. नंदिनी सेवाएं दे रही हैं। इन शिविरों के माध्यम से मरीजों को प्राकृतिक और वैकल्पिक उपचार पद्धतियों से लाभ पहुंचाया जा रहा है। सेवा, स्वास्थ्य और सुधार को केंद्र में रखकर डेरा सच्चा सौदा द्वारा किए जा रहे इन प्रयासों से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है।