दिल्ली के सीएम का नाम हुआ फाइनल, आज दिल्ली में BJP ने विधायकों की बड़ी मीटिंग बुलाई

 
mahendra india news, new delhi

दिल्ली में BJP ने 27 सालों के बाद परचम लहराया। दिल्ली में BJP ने 48 सीटों पर जीत हासिल की। अब DELHI की जीत के बाद मुख्यमंत्री का नाम फाइनल हो गया है। भारतीय जनता पार्टी के विधायकों की आज अहम हो रही है। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष, सभी समितियों के दिल्ली चुनाव प्रभारी और सह प्रभारी अलका गुर्जर, कुछ नवनिर्वाचित विधायक सहित दिल्ली प्रदेश के सभी पदाधिकारी मौजूद रहेंगे, दिल्ली के CM पद के चेहरे के ऐलान से पहले इस मीटिंग को काफी अहम माना जा रहा है। 

बीजेपी के नेताओं के अनुसार DELHI में नवनिर्वाचित सीएम का शपथ ग्रहण समारोह PM नरेंद्र मोदी के विदेश दौरे से लौटने के बाद किया जाएगा। सीएम पद के शपथ ग्रहण को लेकर तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। अब जैसे ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश आएंगे, कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। देश के PM मोदी फ्रांस और अमेरिका के दौरे पर हैं। 


दिल्ली CM  का नाम फाइनल
सूत्रों के अनुसार कहा जा रहा है कि यह बैठकों का यह दौर विधायकों में आम सहमति बनाने के लिए हो रहा है।  सूत्र यह भी कह रहे हैं कि पार्टी ने मुख्यमंत्री पद के लिए करीबन चेहरा फाइनल कर दिया गया है और बैठक के माध्यम से MLA की राय जानने के साथ-साथ एकजुटता बनाए रखने की कोशिश की जा रही है। क्योंकि इससे पहले मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी 20 विधायकों के साथ मुलाकात की थी. इन सभी विधायकों को 10-10 मिनट का वक्त देकर बातचीत की गई।  


आपको बता दें कि पार्टी के अध्यक्ष JP नड्डा से भी पहले कुछ नवनिर्वाचित एमएलए दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना से मिले थे। पूर्व सीएम व आप नेता अरविंद केजरीवाल को हराने वाले नई दिल्ली के विधायक प्रवेश वर्मा, कैलाश गहलोत और अरविंदर सिंह लवली समेत जीते हुए तमाम विधायकों ने एलजी वीके सक्सेना से मुलाकात की थी।