जेसीडी मेमोरियल इंजीनियरिंग कॉलेज SIRSA के एनसीसी कैडेट्स ने चलाया अरावली व जल जीवन संरक्षण अभियान
mahendra india news, new delhi
जेसीडी विद्यापीठ में स्थापित जेसीडी मेमोरियल इंजीनियरिंग कॉलेज की एनसीसी यूनिट द्वारा अरावली अभियान एवं जल जीवन संरक्षण अभियान के अंतर्गत विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अभियान का आयोजन जेसीडी विद्यापीठ के महानिदेशक डॉक्टर जयप्रकाश के मार्गदर्शन में तथा कॉलेज की सीटीओ एवं सिविल विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर इंजीनियर राजबाला के नेतृत्व में किया गया था।
कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स के साथ कॉलेज के शिक्षक एवं अन्य स्टाफ सदस्यों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। कैडेट्स ने पोस्टर, नारों एवं जन-संपर्क के माध्यम से आमजन को जल संरक्षण, वृक्षारोपण एवं अरावली क्षेत्र के संरक्षण के महत्व से अवगत कराया।
इस अवसर पर डॉ. जयप्रकाश ने एनसीसी कैडेट्स का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि वर्तमान समय में पर्यावरण संरक्षण और जल संरक्षण मानव जीवन की सबसे बड़ी आवश्यकता बन चुके हैं।
बढ़ते प्रदूषण, जल संकट और जलवायु परिवर्तन के कारण प्राकृतिक संतुलन बिगड़ रहा है। ऐसे में एनसीसी कैडेट्स की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। वे अनुशासन, सेवा और नेतृत्व के माध्यम से समाज में जागरूकता फैलाकर सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं। कैडेट्स पौधारोपण, जल संरक्षण अभियान और स्वच्छता जैसे कार्यों के द्वारा आमजन को प्रेरित कर रहे हैं। उन्होंने सभी कैडेट्स से आह्वान किया कि वे पर्यावरण संरक्षण को अपना कर्तव्य समझते हुए निरंतर समाज सेवा में योगदान दें।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली। इंजीनियरिंग कॉलेज के कोऑर्डिनेटर इंजीनियर राज दविंदर सिंह बराड़, सिविल इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष इंजीनियर जनार्दन तिवारी, असिस्टेंट प्रोफेसर हरदीप सिंह और अन्य स्टाफ सदस्य इस अवसर पर उपस्थित थे।