SIRSA में 23 जनवरी को धूमधाम से मनाई जाएगी नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती

 
 Mahendra india news, new delhi

सिरसा। हरियाणा तरूण संघ ट्रस्ट सिरसा के महासचिव जयंत शर्मा ने बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी 23 जनवरी 2026, शुक्रवार प्रात: 9 बजे स्थानीय सुभाष चौक में नेता जी सुभाष चंद्र बोस की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी।

इस मौके पर वायुसेना केंद्र के अधिकारीगण उपस्थित रहेंगे। उल्लेखनीय है कि इस वर्ष स्काऊट, एनसीसी, स्काऊट एंड गाइड, महिला एनसीसी, एनसीसी ट्रूप्स की टुकडिय़ों के अलावा स्थानीय स्कूल द्वारा विशेष रूप से तैयार बैंड वादन देखने लायक होगा। उन्होंने सभी नगरवासियों से निवेदन किया कि इस कार्यक्रम में भाग लेकर नेता जी सुभाष चंद्र बोस को श्रद्धासुमन अर्पित करें।