नर्सिंग कैडर का प्रतिनिधित्व करने वाली कोई वैध एसोसिएशन अस्तित्व में नहीं: ममता टाडा
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग में राज्य स्तरीय नर्सिंग कैडर का प्रतिनिधित्व करने वाली कोई भी वैध एवं निर्वाचित नर्सिंग एसोसिएशन वर्तमान में अस्तित्व में नहीं है। यह जानकारी नर्सिंग अधिकारी ममता धनखड़ टाडा द्वारा महानिदेशक, स्वास्थ्य सेवाएं हरियाणा को भेजे गए पत्र में सामने आई है।
पत्र में उल्लेख किया गया है कि पूर्व में हरियाणा स्वास्थ्य विभाग में दो पंजीकृत नर्सिंग एसोसिएशन कार्यरत थीं। नर्सिंग वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा का कार्यकाल सितंबर 2025 में और ऑल नर्सिंग ऑफिसर वेलफेयर एसोसिएशन हरियाणा का कार्यकाल अक्टूबर-2025 में समाप्त हो चुका है। दोनों ही संगठनों का कार्यकाल समाप्त होने के बाद अब तक एसोसिएशन का कोई नया गठन नहीं किया गया है।
साथ ही आग्रह किया गया है कि भविष्य में केवल वही एसोसिएशन नर्सिंग कैडर की प्रतिनिधि मानी जाए, जिसमें कुल नर्सिंग कैडर का कम से कम 50 प्रतिशत पंजीकरण हो। पूर्व में मात्र 36 से 72 सदस्यों वाले संगठनों को प्रतिनिधि मान लिया गया, जबकि अधिकांश जगह नर्सिंग स्टाफ पंजीकृत ही नहीं है।