अब नशे से मिलेगी आजादी, अब गांव गांव होगा नशा मुक्ति, सिरसा के गांव राजपुरा साहनी में खुला वरदान नशा मुक्ति केंद्र

 
 mahendra india news, new delhi

सिरसा जिला के गांव राजपुरा साहनी में कागदाना रोड पर वरदान नशा मुक्ति केंद्र खोल दिया गया है। केंद्र में ओपीडी की सुविधा शुरू हो गई है। इसी के साथ ही आईपीडी एक जनवरी 2026 से शुरू हो जाएगी। खास बात ये भी है कि  इस केंद्र में आने वालों का नशेड़ी न मान कर रोगी मानकर उपचार किया जाएगा। इसी के साथ ही केंद्र में बेहतर सुविधा मिलेगी। 

केंद्र के संचालक रामभगत श्योराण ने बताया कि सिरसा में ही नहीं सभी जगह नशा एक गंभीर समस्या बन चुका है। चाहे वह शराब हो, ड्रग्स हो या फिर अन्य किसी प्रकार का नशा, इनसे न केवल व्यक्ति की सेहत को हानि पहुंचती है, बल्कि समाज और परिवार पर भी इसका गहरा प्रभाव पड़ता है। नशे की लत छोडऩा आसान नहीं होता, और इसके लिए एक व्यवस्थित उपचार की आवश्यकता होती है। यही कारण है कि वरदान नशा मुक्ति केंद्र का महत्व बढ़ता जा रहा है। 

खेलों की होगी उचित व्यवस्था 
राम भगत श्योराण ने बताया कि केंद्र में मनोरंजन के साथ ख्खेलों की उचित की जाएगी। इसके लिए आधुनिक तरीके से बेहतर मैदान की सुविधा होगी। वहीं केंद्र में बेहतर खाने के साथ सभी प्रकार की सुविधा मिलेगी। 

उन्होंने बताया कि केंद्र में ओपीडी की सुविधा मिलेगी। केंद्र में 15 मरीजों को रखा जाएगा। यानि एक रूम में तीन मरीजों को रखा जाएगा। इसी के साथ ही सबसे पहले चिकित्सकों द्वारा काउंसलिंग की जाएगी। नशा करने वालों को नशेड़ी न मानकर रोगी मानकर उपचार किया जाएगा। 


केंद्र के चिकित्सक डा. मनोज डूडी ने बताया कि वरदान नशा मुक्ति केंद्र वह स्थान है जहां नशे की लत से ग्रसित व्यक्ति को उचित चिकित्सा, मानसिक सहायता और परामर्श प्रदान किया जाएगा है ताकि वह अपनी लत से छुटकारा पा सके और सामान्य जीवन जीने की ओर लौट सके। इस केंद्र में एक सुरक्षित और नियंत्रित वातावरण प्रदान किया जाएगा है जहां व्यक्ति को उसके नशे की आदत से दूर रहने में मदद मिल सके।