महीने के पहले दिन आम लोगों को बड़ा झटका, जूते- चप्पल समेत बढ़े इन चीजों के दाम, देखें पूरी रिपोर्ट...
आज से August का महीना शुरु हो चुका है। महीने के पहले दिन कई आम आदमी को करारा झटका लगने वाला है। क्योंकि यह नया महीना महंगाई को साथ लेकर आया है। इस महीने बिजली बिल से लेकर गैस सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोत्तरी होने वाली है। साथ ही जूते-चप्पलों पर भी महंगाई का चाबूक चलने वाला है।
जूतों की कीमत क्यों बढ़ेगी?
असल में एक August से जूते-चप्पलों के लिए नए क्वालिटी स्टैंडर्ड लागू हो जाएंगे, उस वजह से फुटवीयर की कीमतों में उछाल संभव है और आप लोगों को पहले की तुलना में ज्यादा पैसे देने पड़ सकते हैं। इसके ऊपर कहा जा रहा है कि इस महीने एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम भी बढ़ सकते हैं।
पिछले महीने तो सरकार ने इसकी कीमतों में कुछ कटौती करने का काम किया था, लेकिन इस बार दाम बढ़ने की संभावना जताई जा रही है। समझने वाली बात यह है कि रेट भी महीने की पहली तारीख को ही तय कर लिए जाते हैं।
CNG के दाम?
इसके ऊपर महीने की पहली तारीख को ही CNG और पीएनजी के दामों में भी संशोधन देखने को मिलता है। ऐसे में इस मोर्चे पर जनता को राहत मिलती है या झटका, देखना दिलचस्प रहेगा। गूगल मैम भी 1 August से ही बड़ा बदलाव करने वाला है।
एक तरफ उसने अपने चार्जेंज 70 फीसदी तक कम करने का ऐलान कर दिया है, इसके ऊपर अब Google अपनी मैप सर्विस का पेमेंट डॉलर की जगह भारतीय रुपये में लेने जा रहा है। इसे भी एक बड़े बदलाव के रूप में देखा जा रहा है।
HDFC बैंक क्या करेगा?
वैसे HDFC बैंक में भी एक August से ही एक बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है। असल में अगर एचडीएफसी बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए किराए के भुगतान थर्ड पार्टी ऐप CRED, Paytm, Mobikwik, Freecharge और अन्य से होंगे तो उस ट्रांजैक्शंस पर 1% चार्ज लगाने का ऐलान हुआ है। वैसे इस महीने 13 दिन बैंक हॉलिडे भी रहने वाली है, ऐसे में उन तारीखों का नोट होना भी आपके लिए जरूरी है।