प्रशिक्षको के लिए एक दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यक्रम आयोजित

 

 Mahendra india news, new delhi

 जन शिक्षण संस्थान सिरसा कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संस्थान के प्रशिक्षको के लिए एक दिवसीय क्षमता संवर्धन कार्यक्रम फल, सब्जिया प्रसंस्करण एव संरक्षण विषय पर कृषि विज्ञान केन्द्र सिरसा के सहयोग से करवाया गया।

संस्थान के निदेशक धर्मपाल गर्ग ने बताया कि इस कार्यक्रम में सेवानिवृत प्राध्यापक डॉक्टर दलजीत सिंह, कृषि विज्ञान केन्द्र के वैज्ञानिक डॉक्टर वनीता राजपूत ने मुख्यतिथि के तौर पर शिरकत की। सभी प्रशिक्षको को तिल के लड्डू तथा आंवले की पुडिंग आदि की व्यंजन विधिया बताई गई। डॉक्टर दलजीत सिंह ने प्रशिक्षको को जीवन की चुनौतियों का सामना करने तथा खुश रहने के गुर सिखाए।

इसमे 50 अध्यापकों ने भाग लिया। आए हुए अतिथियो को निदेशक ने स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी पुनीत कुमार, महेश कुमार व अंशुल जैन, लेखाकार अंजुम, लिपिक कल्पना रानी सहित सभी स्टाफ सदस्य उपस्थित थे।