ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी कर्मचारियों के लिए मौत का तानाशाही फरमान:खोड
mahendra india news, new delhi
एच एस ई बी वर्करज यूनियन सम्बन्धित हरियाणा कर्मचारी महासंघ रजिस्ट्रेशन नम्बर 292 मुख्यालय भिवानी के बैनर तले सेंटर काउंसिल के आह्वान पर आन लाइन ट्रांसफर पॉलिसी के खिलाफ सिरसा सर्कल कार्यालय के समक्ष सर्कल स्तर पर जोरदार विरोध प्रदर्शन करने के बाद अधीक्षण अभियंता सिरसा को अतिरिक्त मुख्य सचिव बिजली विभाग पंचकूला के नाम ज्ञापन दिया गया
आज के विरोध प्रदर्शन कि अध्यक्षता HSEB वर्कर यूनियन के सर्कल सचिव सतिन्दर मोंगा ने की और मंच संचालन सिटी यूनिट सैक्ट्री सुरेश मंगल ने किया ,विरोध प्रदर्शन में विशेष रूप से राज्य प्रेस सचिव श्याम लाल खोड उपस्थित रहे
सर्कल सचिव सतिन्दर मोंगा ने प्रदर्शन को संबोधित करते हुए कहा कि निगम मैनेजमेंट व हरियाणा सरकार जो ऑनलाइन ट्रांसफर पॉलिसी बिजली कर्मचारियों पर थोपना चाहती है
उससे न केवल निगम का बल्कि कर्मचारी का बहुत बड़ा नुक्सान होने वाला है जिसका खामियाजा कर्मचारी को अपनी जान की क़ीमत पर चुकाना पड़ सकता है और तब तक संघर्ष जारी रहेगा तब तक पॉलसी वापिस नही हो जाती। सिटी यूनिट प्रधान सीताराम जी ने अपने संबोधन में बताया कि फील्ड के टेक्निकल कर्मचारियों को ट्रांसफर पॉलिसी मे लाना कर्मचारियों को सीधे तौर पर मौत के मुँह मे धकेलने का फरमान है जिसे HSEB वर्कर यूनियन पूरा नहीं होने देगी।
सब अर्बन यूनिट के प्रधान मनोज ने संबोधित करते हुए बताया कि यदि बिजली कर्मचारियो को ट्रांसफर किया गया फील्ड के एरिया की जानकारी के अभाव मे नए बिजली कनेक्शन पर भी डिफाल्टर उपभोक्ताओं की उपभोक्ताओं की पहचान कर पाना मुश्किल होगा
जिससे निगम को रेवेन्यू का बहुत बड़ा नुक्सान प्रदेश भर मे होने वाला है।डबवाली यूनिट के प्रधान सुनील मोटन ने बताया कि यहां से दूसरे डिवीज़न व सर्कल में ट्रांसफर कर दिए गए तो निगम का बहुत ही जरूरी कार्य डिफाल्टीगं अमाउंट किस जगह कितनी बकाया है उसका पता चल पाना असंभव होगा क्योंकि बहुत बड़े स्तर पर पुराने अनुभवी कर्मचारी दूसरी जगह ट्रांसफर हो जाएंगे व डबवाली यूनिट सचिव लखवीर सिंह ने बताया कि जब तक निगम मैनेजमेंट व हरियाणा सरकार इस तानाशाही फरमान को वापिस नहीं लेती तब तक यूनियन अपना प्रदर्शन जारी रखेगी ओर आगे इसी विरोध को ओर कड़ा करने से HSEB वर्कर यूनियन पीछे नहीं हटेगी।
विरोध प्रदर्शन में मुख्य तौर पर सिरसा सर्कल कि सभी 14 सब यूनिटो के पदाधिकारियों व कर्मचारियों ने भारी संख्या में भाग लिया,नाथूसरी सब यूनिट प्रधान राकेश जांगड़ा व सचिव सुनील जाखड़ ऐलनाबाद के प्रधान पवन कुमार ओर जीवन नगर प्रधान सुरेंदर पूनिया इंडस्ट्रियल सब यूनिट के प्रधान विजय सैनी व सचिव जयदेव,उप प्रधान जगबीर,माधोसिंघाना के प्रधान जसपाल , रामशरण,पंजुआना के प्रधान गुरचरन ,गुरतेज टी एल के प्रधान राकेश सचिव नीरज , विनोद ब जग्गू गोस्वामी, सह सचिव उमाशंकर,हुक्म ड्राईवर,राजेश जांगरा फोरमैन जी,
डिंग सब डिवीजन से विनोद सैन,रमेश,जय प्रकाश S S A,JE मुकेश शर्मा,रमेश बाबू, सुभाष फौजी, राजेंद्र फौजी , ताराचंद, मनोहर लाल जी, मुन्ना सिंह फोरमैन , बजरंग, जयदेव , अमन कंबोज, कुलदीप जांगड़ा, अनिल मुढ, राजेश जैई, मदन कंबोज जैई , सुनील खोखर, डबवाली से मनोज शर्मा जी,,सब यूनिट से बूटा सिंह रविंदर प्रधान सब यूनिट डबवाली, सिमरजीत बरार, अजीत बराड,यूनिट चेयरमैन सुरेश कड़वासरा, भूपेंद्र मेहता,
चौटाला से सब यूनिट प्रधान रविंदर,राजेश कुमार,कालावाली से सब यूनिट प्रधान अमृतपाल व सचिव राजवीर.. संदीप गौदारा,जसविंदर सिंह,आदि मौजूद रहे