यात्री कृपा ध्यान दें, आज भारी बारिश के कारण ये ट्रेन प्रभावित, लिस्ट जारी 

 
mahendra india news, new delhi

रेलवे विभाग ने सोमवार को आज भारी बारिश के कारण ट्रेन प्रभावित रहेगी। इसी के साथ ही रेलसेवाएं मार्ग परिवर्तित रहेगी। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया है कि भारी बरसात के चलते ट्रेन रद्द रहेगी। जिसकी लिस्ट जारी कर दी गई है। 

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं
1. ट्रेन संख्या 22674 मन्नारगुडी - भगत-की-कोठी दिनांक 02.09.2024 को
 रेनिगुंटा - गूटी - धोने - काचीगुडा - मौलाली - काजीपेट के रास्ते  मार्ग परिवर्तित रहेगी ।
2. ट्रेन संख्या 22632 बीकानेर - मदुरै दिनांक 01.09.2024 को 
बल्हारशाह - काजीपेट - सिकंदराबा - सुलेहल्ली - गुंतकल के रास्ते मार्ग परिवर्तित रहेगी ।
3. ट्रेन संख्या12968 जयपुर - चेन्नई दिनांक 01.09.2024 को 
इटारसी - खंडवा - भुसावल - मनमाड - दौंड के रास्ते मार्ग परिवर्तित रहेगी