मिट्टी में नहीं हवा में होगी आलू की खेती, बंपर होगा उत्पादन, होगी मोटी कमाई 

 
mahendra india news, new delhi

आलू की फसल हर प्रदेश में होती है। आलू भूमि के अंदर उगाकर ही उत्पादन लिया जाता है। वैसे देखे तो अब कृषि वैज्ञानिक नई नई खोज कर रहे हैं। इससे कृषि के क्षेत्र में विकास के लिए खेती की नई-नई तकनीकें आ रही हैं। 


 इसी तरह एयरोपोनिक तकनीक के माध्यम से हवा में आलू की खेती की जाएगी। इसके लिए इंदौर के राजमाता विजया राजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय में एरोपोनिक्स लैब तैयार की गई है, इसके जरिये से आलू के बीज तैयार किए जा रहे हैं। 


जानकारी के मुताबिक इस प्रोजेक्ट को देख रही सहायक प्राध्यापक डॉ. अंकिता साहू ने बताया कि यहां एयरोपोनिक्स के माध्यम से बिना मिट्टी और पानी के हवा में पौधों को उगाकर आलू के बीज तैयार किए जाएंगे।  इस तकनीक की सहायता से उत्पादन करने पर एक आलू के एक ट्यूबर से करीबन 250 ट्यूबर्स बनाए जा सकते हैं,


 इसे बाद में खेत में लगाकर उत्पादन किया जा सकता है। हालांकि, इस तकनीक से आलू का उत्पादन फिलहाल प्रायोगिक स्तर पर ही है,  इसमें पारंपरिक खेती के मुकाबले 90 फीसद तक पानी की बचत होती है।