स्वामी विवेकानंद स्कूल अरनियांवाली की प्राचार्या डॉ निशा गुप्ता व विद्यार्थियों को किया गया सम्मानित

 
mahendra india news, new delhi

 जिला बाल कल्याण परिषद, सिरसा द्वारा बाल भवन में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर स्वामी विवेकानंद स्कूल, अरनियांवाली की प्राचार्या डॉ. निशा गुप्ता एवं विद्यालय के प्रतिभावान विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर जिला परिषद के सीईओ श्री सुभाष चंद्र द्वारा प्राचार्या डॉ. निशा गुप्ता तथा विजेता विद्यार्थियों को सम्मान प्रदान किया गया। प्रतियोगिताओं में विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।

रंगोली प्रतियोगिता में दीक्षा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं वन एक्ट प्ले प्रतियोगिता में विद्यालय की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया, जिसमें साक्षी, आरजू कड़वा, आरजू कसवा, भावना, मीनाक्षी खोथ, शायर, नीतू व ममता शामिल रहीं।

इसके अतिरिक्त हरियाणवी नृत्य प्रतियोगिता में भी विद्यालय की टीम ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस टीम में आरजू कसवा,  साक्षी, भावना लखलान, भावना साहू, प्राची, निकिता, दीक्षा व कुंतला शामिल थीं।

आज बाल भवन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बच्चों को एचसीएस श्री सुभाष चंद्र, श्री ललित मोहन जैन एवं सीडीपीओ श्रीमती पूनम नागपाल द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालय प्रबंधन ने सभी विजेता विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।