रेलवे विभाग ने बीकानेर पुणे बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस का मिरज तक किया विस्तार
Updated: Aug 31, 2024, 11:25 IST
mahendra india news, new delhi
रेलवे द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए बड़ा फैसला लिया है। विभाग ने बीकानेर-पुणे-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस का दिनांक 2 सितंबर 24 से मिरज तक विस्तार किया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन सम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार ट्रेन संख्या 20475, बीकानेर-मिरज साप्ताहिक एक्सप्रेस रेलसेवा दिनांक 02 सितंबर 24 से बीकानेर से प्रत्येक सोमवार को 07.30 बजे रवाना होकर मंगलवार को पुणे स्टेशन पर 07.35 बजे आगमन व 07.45 बजे प्रस्थान कर 13.45 बजे मिरज पहुंचेगी।
इसी प्रकार गाडी संख्या 20476, मिरज-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 03 सितंबर 24 से मिरज से प्रत्येक मंगलवार को 14.25 बजे रवाना होकर पुणे स्टेशन पर 20.00 बजे आगमन व 20.10 बजे प्रस्थान कर बुधवार को 20.40 बजे बीकानेर पहुचेेगी।