Rajasthan News: Reet पेपर Leak मामले में हुई ED की एंट्री, पूर्व जिला कोऑर्डिनेटर को किया गिरफ्तार

 
Reet Paper Leak: रीट पेपर लीक मामले को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। इस रीट प्रकरण में देर रात्रि अब  ईडी की एंट्री कर ली हैं। जानकारी के अनुसार ईडी के अधिकारियों ने पूर्व जिला कोऑर्डिनेटर प्रदीप पाराशर को गिरफ्तार कर जज के घर पर पेश किया गया। इसके बाद कोर्ट ने प्रदीप को 3 की रिमांड पर ईडी को सौंप दिया हैं। 

इस मामले में मिली जानकारी के अनुसार ईडी मुख्यालय में प्रदीप पाराशर से ईडी के अधिकारी पूछताछ कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि रीट पेपर स्ट्रॉन्ग रूम से लीक गिरोह का मुख्य सरगना है पाराशर से राजस्थान की जिला पुलिस के साथ-साथ सभी एजेंसिया करीबन पूछताछ कर चुकी हैं। 

बता दें कि यह प्रथम केस होगा जब ईडी ने रीट पेपर लीक मामले में प्रदीप की गिरफ्तारी की हैं। ईडी से मिली जानकारी के मुताबिक उनके पास रीट पेपर लीक केस में कई अहम जानकारी हाथ लगी हैं।

आपको बता दें कि  सूत्रों के अनुसार पिछले कुछ वक्तसे ईडी के अधिकारी एसओजी के संपर्क में हैं। एसओजी से ईडी को पूर्व में गिरफ्तार आरोपियों की एक डिटेल मिली हैं, इसी के आधार पर ईडी निरंतर एक्शन करने में लगी हुई है।