सिरसा जिले के गांव चौबुर्जा, अली मोहम्मद और मोचाीवाली, डिंग में जलघर निर्माण के लिए 9.61 करोड़ रुपये स्वीकृत:गोबिंद कांडा

 
mahendra india news, new delhi


बीजेपी नेता गोबिंद कांडा ने क्षेत्र के गांव अलीमोहम्मद (केशवपुरम) में जनसमस्याएं सुनते हुए कि विधाायक के प्रयास से हर गांव में विकास कार्यो की झडी लगी हुई है। उन्होंंने बताया कि गांव चौबुर्जा, अली मोहम्मद और मोचाीवाली-डिंग में जलघर निर्माण और पाइप लाइन डालने  के लिए सरकार ने 9.61 करोड़ रुपये स्वीकृत की है, टेंडर होने के बाद जल्द ही काम शुरू हो जाएगा। इस दौरान गांव में रहने वाले इनेलो और जेजेपी समर्थक परिवारों ने विधायक गोपाल कांडा की नीतियों में आस्था जताई। उन सभी को पूरा मान सम्मान देने का आश्वासन दिया गया।

्र वरिष्ठ बीजेपी नेता गोबिंद कांडा गांव अलीमोहम्मद में पहुंचकर जनसमस्याएं सुनी और कई परिवारों के घर जाकर जलपान किया तथा कुशलक्षेम जानी। इस मौके पर उनके साथ विधायक के पीए हरिप्रकाश शर्मा, लक्ष्मण गुज्जर, विजय यादव, सुुरेंद्र महेरिया आदि मौजूद थे। गांव की ओर से सरपंच गुुगनराम, पूर्व सरपंच बाबूलाल, साहबराम सैन, रामकुमार सैन, रघुवीर सिंह खिंचड, हरि सिंह थोलिया आदि उपस्थित थे। इस मौके पर  इनेलो समर्थक नरेश गावडिया, सुभाष गावडिया, प्रहलाद गावडिया, ओमप्रकाश गावडिया, पवन गावडिया, भगवानाराम गावडिया, शिवकुमार चलका, रमेश चलका, दूडाराम चलका, इंद्र ख्यालिया,  भूपेंद्र ख्यालिया, जेजेपी समर्थक श्रवण गोंसाई ने अपनी अपनी पार्टियां छोडक़र विधायक गोपाल कांडा की नीतियों में आस्था जताई। इस मौके पर ग्रामीणों की ओर से एक खाला निर्माण की मांग रखी गई जिस पर गोबिंद कांडा ने कहा कि इस खाला निर्माण के लिए विधायक गोपाल कांडा की ओर से 15 लाख रुपये की धनराशि खर्च की जाएगी।

जलघर निर्माण के लिए 9.61 करोड़ रुपये स्वीकृत: कांडा
वरिष्ठ भाजपा नेता गोबिंद कांडा ने कहा कि विधायक गोपाल कांडा के प्रयास से सरकार ने चौबुर्जा, अली मोहम्मद और मोचाीवाली-डिंग में जलघर निर्माण, पाइप लाइन डालने के लिए  9.61 करोड़ रुपये की धनराशि स्वीकृत की है। उन्होंने बताया कि अली मोहम्मद में जलघर निर्माण, डिग्गी निर्माण और पाइप लाइन डालने के लिए 03 करोड़ 06 लाख रुपये की राशि मंजूर की है। इसके साथ ही  गांव चौबुर्जा में  डिग्गी निर्माण और पेयजल पाइप लाइन डालने के  लिए  01 करोड़ 83 लाख रुपये कर राशि मंजूर की गई है। उन्होंने बताया कि मोचीवाली-डिंग के संयुक्त जलघर तक नहरी पानी की आपूर्ति के लिए पाइप लाइन डालने के लिए 04 करोड़ 92 लाख रुपये की राशि मंजूर की गई है। उन्होंने बताया कि टेंडर जारी होते ही जल्द निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।


विधायक गोपाल कांडा के प्रयास से गांव और शहर में लगी विकास कार्यो की झडी
उन्होंने कहा कि सिरसा के विधायक गोपाल कांडा ने जनता से जो भी वायदा किया था उससे अधिक कार्य करके दिखाए है, हर गांव में विकास कार्यो की झडी लगी हुई, विकास कार्यो के लिए विधायक ने अरबों रुपये की राशि मंजूर करवाई है। गांवों में जो काम उनके समक्ष रखा गया उसे पूरा करवाया। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने विधायक गोपाल कांडा को आश्वस्त किया है कि उनके क्षेत्र में विकास कार्यो में धन की कमी आड़े नहीं आने दी जाएगी। उन्होंने कहा कि उनका कर्म ही जनसेवा है और जनसेवा के लिए ही वे राजनीति में आए है।
फोटो गोबिंद कांडा अली मोहम्मद