रूपावास निवासी तीरंदाज हार्दिक पूनियां ने जीता स्वर्ण पदक

 

mahendra india news, new delhi
सिरसा। गांव रूपावास निवासी होनहार तीरंदाज हार्दिक पूनियां ने डीएवी राष्ट्रीय तीरंदाजी प्रतियोगिता में अंडर-14 आयु वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर जिले के साथ-साथ प्रदेश का भी मान बढ़ाया है। हार्दिक ने इस प्रतियोगिता में हरियाणा टीम का प्रतिनिधित्व किया। पूरे टूर्नामेंट के दौरान हार्दिक ने उत्कृष्ट एकाग्रता, अनुशासन और तकनीकी कौशल का शानदार प्रदर्शन किया।

यह उपलब्धि उनके निरंतर अभ्यास, मेहनत और समर्पण का परिणाम है। हार्दिक की इस सफलता में कोच कर्ण चौहान के कुशल मार्गदर्शन एवं प्रशिक्षण का भी योगदान रहा। कोच करन चौहान ने हार्दिक की प्रतिभा को निखारने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। हार्दिक की इस ऐतिहासिक सफलता से उनके परिवार, गांव रूपावास एवं समस्त हरियाणा प्रदेश में खुशी और गर्व का माहौल है। सभी ने उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।